1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार में हो गया बड़ा खेला : टूटा भाजपा-जदयू का गठबंधन,शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार

बिहार में हो गया बड़ा खेला : टूटा भाजपा-जदयू का गठबंधन,शाम 4 बजे राज्यपाल से मिलेंगे सीएम नीतीश कुमार

Bihar Political Crisis Live : बिहार में लंबे समय से जारी राजनीतिक अटकलों पर मंगलवार को विराम लग गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के बीच गठबंधन टूट गया है। खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Bihar Political Crisis Live : बिहार में लंबे समय से जारी राजनीतिक अटकलों पर मंगलवार को विराम लग गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के बीच गठबंधन टूट गया है। खबर है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar)  ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) से मुलाकात के लिए समय मांगा था। खबर है कि वह मंगलवार को शाम 4 बजे राजभवन में राज्यपाल से मिल सकते हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

तेजस्वी मांग रहे हैं गृहमंत्रालय
सूत्रों के हवाले से बताया कि जनता दल यूनाइटेड से गठबंधन की अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के नेता तेजस्वी यादव गृहमंत्रालय (Tejashwi Yadav Home Ministry) की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव को भी नई सरकार में जगह मिल सकती है।

राजभवन के पास सुरक्षा बढ़ाई गई, ट्रैफिक के अधिकारी राजभवन के सामने पहुंचे हैं। राजभवन और सीएम हाउस के बीच ट्रैफिक के सिपाही तैनात किए गए हैं ।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...