
पटना। बिहार में परीक्षा के दौरान पूछे गए एक सवाल ने कश्मीर को एक अलग देश बता डाला। ये सवाल सातवीं कक्षा की अर्धवार्षिक परीक्षा के अंग्रेजी पश्नपत्र में पूछा गया। प्रश्न पत्र में सवाल पूछा गया कि कश्मीर देश में रहने वालों को क्या कहा जाता है? बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट द्वारा ली जा रही इस परीक्षा में चीन, भारत, नेपाल तथा इंग्लैंड के साथ कश्मीर को भी एक देश बना डाला गया। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ संग्राम सिंह इस गलती को मानते हुए कहा, आगे से ऐसी भूल नहीं होगी।
परीक्षा में इस सवाल को लेकर छात्रों के अभिभावकों ने कड़ी नाराजगी जताई है। वही प्रश्न पत्र में इस सवाल पर शिक्षक भी काफी नाराज हैं। ये मामला पटना जिले के हाजीपुर का है। मामला उजागर होने के बाद सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ संग्राम सिंह ने इसे मानवीय भूल करार दिया। उनका कहा कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी।
{ यह भी पढ़ें:- फिर बौखलायेंगे चीन और पाक, अमरीका देगा भारत को हथियारबंद ड्रोन }
कुछ इस तरह पूछा गया था प्रश्न पत्र में सवाल-
द पीपुल ऑफ चाइना आर कॉल्ड द ……..चायनीज….
द पीपुल ऑफ नेपाल आर कॉल्ड द ………………..
द पीपुल ऑफ इंग्लैंड आर कॉल्ड द ………………..
द पीपुल ऑफ कश्मीर आर कॉल्ड द ………………..
द पीपुल ऑफ इंडिया आर कॉल्ड द ………………..{ यह भी पढ़ें:- मोबाइल चोरी के शक में युवक को क्रेन से उल्टा लटकाकर पीटा }