1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3.  Bipin Rawat: सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 पार्थिव शरीर को लाया गया दिल्ली, श्रद्धांजलि देने रक्षामंत्री और अजित डोभाल पहुंचे

 Bipin Rawat: सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 पार्थिव शरीर को लाया गया दिल्ली, श्रद्धांजलि देने रक्षामंत्री और अजित डोभाल पहुंचे

Bipin Rawat: विमान दुर्घटना में मृत सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया है। यहां पर बिपिन रावत समेत सभी को श्रद्धांललि दी जाएगी। इस मौके पर बिपिन रावत के परिवार समेत अन्य लोग वहां पहुंच गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Bipin Rawat: विमान दुर्घटना में मृत सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) समेत सभी 13 मृतकों के पार्थिव शरीर को विमान के जरिए दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया है। यहां पर बिपिन रावत समेत सभी को श्रद्धांललि दी जाएगी। इस मौके पर बिपिन रावत के परिवार समेत अन्य लोग वहां पहुंच गए हैं।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

साथ ही एनएसए अजित डोभाल भी वहां पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कुछ देर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) वहां  पहुंच गए हैं।। इसके बाद पीएम मोदी (Pm Modi) के पहुंचने की बात कही जा रही है, जो सभी को श्रद्धांजलि देंगे।

कहा जा रहा है कि जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली में शुक्रवार को होगा। वहीं, सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर का अंतिम संस्कार कल दिल्ली कैंट में शाम 7.15 बजे किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, पार्थिव शरीर को बिपिन रावत के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाएगा। जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे।

CDS के घर पहुंचकर राहुल गांधी देंगे श्रद्धांजलि
बताया जा रहा है कि, CDS जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कल उनके आवास पर जाएंगे। उनके घर पर श्रद्धांजलि देने के लिए कई अन्य लोग भी जाएंगे।

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बैंगलुरू के अस्पताल में भर्ती करवाया गया
बता दें कि, विमान हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Varun Singh) को बैंगलुरू एक एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विमान में सवार 14 लोगों में से केवल वरुण सिंह ही बचे हैं। सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की इस हादसे में जान चली गयी।

पढ़ें :- रालोद चीफ जयंत चौधरी रोड शो के दौरान जख्मी, रथ के एंगल में फंसकर लहूलुहान हुआ का हाथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...