1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ाः मध्यप्रदेश सरकार ने बुलाई आपात बैठक, कई राज्यों में अलर्ट जारी

बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ाः मध्यप्रदेश सरकार ने बुलाई आपात बैठक, कई राज्यों में अलर्ट जारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना संकट के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा देश के कई राज्यों में बढ़ता जा रहा है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के बाद अब हिमाचल प्रदेश और केरल में भी बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है। इन राज्यों में कई सैकड़ों पक्षियों की मौत हो चुकी है। वहीं, इसके चलते केरल ने राज्य में इसे राजकीय आपदा घोषित कर दिया है।

पढ़ें :- मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत मामले की हो उच्चस्तरीय जांच, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें: मायावती

वहीं, मध्यप्रदेश सरकार इस संबंध में जरूरी बैठक बुलाई गयी है। राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने बैठक में हुई चर्चा की जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर इस स्थिति की निगरानी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा बैठक में फैसला लिया गया है कि हर जिले में पोल्ट्री फार्म में पक्षियों की जांच की जाएगी ताकि पता लगाया जा सके।

राजस्थान, मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और केरल में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार ने दिल्ली में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है, ताकि राज्य अधिकारियों की ओर से किए जा रहे बचाव और नियंत्रण उपायों पर निगरानी की जा सके।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...