मुंबई: एक्ट्रेस नयनतारा का आज अपना 36 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। आपको बता दें, 2003 में नयनतारा एक मलयालम फिल्म से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इतना ही नहीं बल्कि नयनतारा ने तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है। अपने आज तक के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक सफल फिल्में दी हैं। यहां तक कि नयनतारा की गिनती साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती है।
आपको बता दें, 18 नवंबर 1984 को बंगलूरू में जन्मीं नयनतारा का असली नाम ‘डायना मरियम कुरियन’ है। फिल्मों के अलावा भी नयनतारा की जीवन काफी विवादों में रहा है अब चाहे बात प्रभुदेवा से अफेयर की हो या शाहरुख की फिल्म में डांस करने से मना करने की। नयनतारा की हर अदा ने फैंस का दिल जीता है। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें आते ही वायरल हो जाती हैं।
क्या आप जानते हैं नयनतारा कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। हालांकि पढ़ाई के साथ-साथ वह पार्ट टाइम मॉडलिंग करती थीं। तभी मनासीनाकाड़े के डायरेक्टर ने उन्हें नोटिस किया था और उन्हें ये फिल्म ऑफर की थी लेकिन नयनतारा ने ये फिल्म ठुकरा दी थी। हालांकि बाद में काफी रिक्वेस्ट के बाद वह इस फिल्म में काम करने को तैयार हुईं और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
View this post on Instagram
पढ़ें :- ये हैं साउथ फिल्म जगत की टॉप 5 की बहनों की जोड़ी, एक हिट हुई तो दूसरी फ्लॉप!
नयनतारा ने अभी तक शादी नहीं की है। खबरों की मानें तो नयनतारा डायरेक्टर विग्नेश शिवन के साथ रिलेशनशिप में हैं। एक समय ऐसा था जब नयनतारा और प्रभुदेवा के अफेयर की चर्चा खबरों की हेडलाइन बना करती थी लेकिन बाद में दोनों की राहें जुदा हो गईं। कहते हैं उस वक्त नयनतारा की वजह से प्रभु देवा की शादी खतरे में आ गई थी। मामला कोर्ट तक पहुंच गया था।
इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़िया भी हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। नयनतारा कई ब्रॉन्ड्स के लिए एंडोर्समेंट से भी कमाई करती हैं। इसके अलावा उनके पास थिरुवला, केरल में एक आलीशान बंगला और कोच्चि के प्रेस्टीज नेप्च्यून कोर्टयार्ड में शानदार फ्लैट भी है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: दुबई में सेलिब्रेट करेगी नम्रता अपना बर्थड़े, पार्टी में शामिल होंगे ये लोग
शाहरुख खान के साथ काम करना सभी एक्ट्रेस का सपना होता है लेकिन क्या आप जानते हैं नयनतारा शाहरुख की फिल्म में काम करने से भी मना कर चुकी हैं। नयनतारा ने सुपरहिट फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में आइटम सॉन्ग करने से मना कर दिया था। शाहरुख की फिल्म में काम न करने के पीछे वजह यह बताई गई कि नयनतारा ने शाहरूख या रोहित शेट्टी की वजह से नहीं, बल्कि डांस गुरु प्रभुदेवा के कारण वह फिल्म छोड़ी थी।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: इस स्टार एक्टर की रिश्ते में बहन हैं किम, ऐसे मिला था बॉलीवुड में काम का मौका
नयनतारा दो वजहों से काफी चर्चा में रही थीं। पहला साल 2011 में ईसाई धर्म छोड़कर आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म अपनाने को लेकर दूसरा डांसर प्रभुदेवा के साथ लिवइन में रहने को लेकर। नयनतारा का लिप लॉक किस को लेकर काफी विवाद हुआ था। नयनतारा और सिंबू का यह किस काफी विवादास्पद रहा था और इसके लिए नयनतारा व सिंबू को माफी मांगने के लिए भी कहा गया था।