नई दिल्ली: फेमस कोरियोग्राफर, डायरेक्टर फराह खान आज अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। फराह का जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ था। उनके जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेब्स भी जमकर बधाई दे रहे हैं।
आपको बता दें, गरीबों के मसीहा और बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी सोशल मीडिया पर अपनी दोस्त फराह खान को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।
सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी और फराह की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, “ मेरी दोस्त, मेरी बहन, मेरी फैमिली और मेरी सबकुछ को हैप्पी बर्थ डे. फराह तुम्हारे जैसा कोई नहीं हो सकता है। तुम्हें ढेर सारा प्यार।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: इस वजह से सुनील ने शुरू किया था अपना सेकंड हैंड करियर, ये बनी थी बड़ी वजह
फराह ने 100 से ज्यादा गानों में भी अपनी कोरियोग्राफी दिखाई है जो बेहतरीन रही है। उनके करियर और जिंदगी के बारे में बात करें तो फराह खान का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी मां का नाम मेनका है जो स्क्रीनराइटर हनी ईरानी की बहन हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, ऐसे रखा फिल्मी दुनिया में कदम
वहीं फराह के भाई साजिद खान है जो आज के समय में मशहूर कॉमेडियन, अभिनेता और फिल्म निर्देशक भी हैं। इसके अलावा फरहान अख्तर और जोया अख्तर फराह के कजिन्स हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Urvashi Rautela ने ने खास अंदाज में मनाया बर्थडे, केक नहीं बल्कि काटा 10kg प्याज...देखें VIDEO
फराह के बारे में बात करें तो कहा जाता है वह माइकल जैक्सन का डांस देखकर प्रभावित हुईं थीं और उसी के बाद उन्होंने अपने करियर को डांस में आगे बढ़ाया था। करियर हिट होने के बाद उन्होंने साल 2004 में शिरीष कुंदूर से शादी कर ली जिनसे अब उन्हें तीन बच्चे हैं।