नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनिल कपूर आज 63 वर्ष के पूरे हो गए हैं। अनिल का जन्म 24 दिसंबर 1959 को मुंबई के चेंबूर में हुआ था। आपको बता दें अनिल मशहूर फिल्म निर्माता सुरेंद्र कपूर के बेटे हैं।
अनिल ने निर्माता-निर्देशक उमेश मेहरा की फिल्म हमारे तुम्हारे से 1979 में एक सहायक अभिनेता के किरदार से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पिछले करने वाले बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर पिछले चार दशकों से फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय का डंका बजा रहे है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: कभी पेंटर बनना चाहते थे प्रकाश झा, ऐसे रखा फिल्मी दुनिया में कदम
आपको बता दें अनिल ने अपने करियर के शुरुआती दौर में ही मॉडल सुनीता के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे। उनके तीन बच्चे सोनम, हर्षवर्धन और रिया हैं। अनिल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फ़िल्में दी हैं। 100 से ज़्यादा फिल्में करने वाले अनिल कपूर का शुरुआती सफ़र इतना आसान नहीं था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: जब एक्टर ने शराब के नशे में की थी पूजा भट्ट की पिटाई, हो गईं थीं लहूलुहान
अनिल ने बॉलीवुड में तो कई फ़िल्में की ही है लेकिन ये बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अनिल ने साउथ की फिल्मों में भी हाथ आज़माया है। वह तेलुगू फिल्म वम्सावृक्षं और कन्नड़ फिल्म पल्लवी अनुपल्लवी में काम कर चुके हैं।
View this post on Instagram
आपको बता दें अनिल कपूर को फिल्म पुकार के लिए साल 2001 में राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इतना ही नहीं उन्हें अपनी फिल्मों के लिए कई अवार्ड्स से नवाजा जा चुका हैं। अनिल तो बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।