1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Birthday Special: 34 साल की हुई Genelia D’Souza, बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड में भी मचा चुकी धमाल

Birthday Special: 34 साल की हुई Genelia D’Souza, बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड में भी मचा चुकी धमाल

बॉलीवुड की कई दीवा ऐसी हैं जिन्होने शादी के बाद इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कह दिया उन्ही में से एक हैं जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza)। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपनी ब्युटी का दीवाना बनाने वाली जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) आज अपना 34 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Genelia D’Souza Birthday: बॉलीवुड की कई दीवा ऐसी हैं जिन्होने शादी के बाद इंडस्ट्री को टाटा बाय बाय कह दिया उन्ही में से एक हैं जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza)। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपनी ब्युटी का दीवाना बनाने वाली जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) आज अपना 34 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं।

पढ़ें :- Adah Sharma ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कहा- इनके साथ वर्कआउट करना सबसे अच्छा

आपको बता दें जेनेलिया (Genelia) का जन्म जन्म 5 अगस्त 1987 को मुंबई (महाराष्ट्र) में हुआ।  उनकी मां का नाम ‘जेनेट’ (Janet) और पिता का नाम ‘नील’ (neel) है।


फैंस का ऐसा मानना है कि इनका नाम इनके मां और पापा के नाम को मिला कर रखा गया है।  बहुत कम लोग जानते हैं जेनेलिया का निक नेम ‘चीनू’ और ‘जीनु’ भी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)

पढ़ें :- Family Star Trailer Release: Vijay Deverakonda और Mrunal Thakur की फिल्म फैमिली स्टार का ट्रेलर रिलीज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)


जेनेलिया इंडस्ट्री से भले ही दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं।  जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) की पत्नी हैं।  जेनेलिया (Genelia D’Souza) के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने 15 साल की उम्र में ही मॉडलिंग (Modeling) शुरू कर दी थी और 21 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मी करियर की शुरुआत की।


बॉलीवुड में जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’Souza) पहली फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ थी। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और इसमें उनके रियल लाइफ पति रितेश देशमुख भी लीड एक्टर के रूप में थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad)


आज जेनेलिया और रितेश के दो बेटे भी हैं। वहीँ अगर जेनेलिया के तेलुगु करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने साल 2006 में तेलुगु फिल्म ‘बोमारिल्लु’ के लिए पहला फिल्मफेयर अवार्ड जीता था।


बहुत कम लोग जानते हैं कि जेनेलिया स्टेट लेवल की एथलीट और नेशनल फुटबॉल प्लेयर भी रह चुकी हैं। उन्होंने तमिल, कन्नड़, मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। फिलहाल जेनेलिया को हमारी तरफ से जन्मदिन की शुभकामनाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...