नई दिल्ली: पंजाब की ऐश्वर्या राय यानी हिमांशी खुराना का आज 29 वां बर्थड़े सेलिब्रेर्ट कर रहीं हैं। आपको बता दें, हिमांशी ने टीवी शो बिग बॉस 13 में अपने जलवे दिखाए थे और इस दौरान वह अपनी खूबसूरती से सभी का मन मोह ले गईं थीं।
दरअसल, वैसे हिमांशी का जन्म 27 नवंबर 1991 को हुआ था और आज वह 29 साल की हो चुकी हैं। वह पंजाब के कीरतपुर साहिब की रहने वाली हैं और अब तक उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों से लेकर म्यूजिक वीडियोस में अपना जलवा दिखाया है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: शादी के बाद हनीमून न जा कर अली अब्बास ने किया ये काम, जान उड़ जाएंगे होश
पंजाबी फिल्म साड्डा हक से उन्हें पहचान मिली और इसी के बाद वह घर घर मशहूर हो गईं। हिमांशी खुराना का कहना है उनकी जिंदगी पर सबसे ज्यादा प्रभाव उनकी मां का है। उन्होंने हमेशा अपनी मां सुनीत कौर से प्रेरणा ली है। वैसे हिमांशी के दो छोटे भाई हैं जिनके नाम हितेश खुराना और अपरम दीप है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Birthday special: दमदार एक्टिंग से छाप छोड़ने वाले कबीर बेदी ने ऐसे शुरू की थी एक्टिंग
वहीं हिमांशी के पिता का नाम कुलदीप खुराना है जो एक सरकारी मुलाजिम हैं। हिमांशी के पिता उन्हें नर्स बनाना चाहते थे, लेकिन किस्मत ने हिमांशी को अदाकारा और सिंगर बना डाला।
View this post on Instagram
हिमांशी जब 11वीं क्लास में थीं उस दौरान उनके एक रिश्तेदार ने उन्हें मॉडलिंग करने के लिए कहा और उसी के बाद 16 साल की उम्र में हिमांशी ने मॉडलिंग शुरू कर दी। साल 2009 में हिमांशी ने मिस लुधियाना का खिताब जीता और उसके बाद साल 2010 में हिमांशी मिस नॉर्थ जोन जीत गईं। यही से उनकी कहानी शुरू हुई जो आज मशहूर है।
View this post on Instagram
हिमांशी को डांस बहुत पसंद है और उन्होंने अपनी बाईं कलाई पर टैटू बनवा रखा है। टैटू में उन्होंने लिखवाया है Luv Mom। जिससे यह पता चलता है कि वह अपनी माँ से बहुत प्यार करती हैं। फिलहाल हिमांशी को हमारी तरफ से जन्मदिन की बधाइयां।