इन सभी कलाकारों की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन आज हम बात करेंगे जेठालाल यानि दिलीप जोशी की, जी हां दिलीप जोशी आज अपना जन्मदिन मना रहे है।वहीं, एक अब का वक़्त है जब दिलीप जोशी अपने किरदार जेठालाल को निभाने के एक एपिसोड के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपये की फीस लेते है।
नई दिल्ली: एक दशक से भी अधिक समय से चल रहा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हर घर का पसंदीदा शो बना चुका है। वर्षों से टीआरपी में टॉप पर रहने वाले इस शो के किरदार जेठालाल, बबीताजी और पोपटलाल को सबसे अधिक पसंद किया जाता है।
आपको बता दें, इन सभी कलाकारों की देशभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। लेकिन आज हम बात करेंगे जेठालाल यानि दिलीप जोशी की, जी हां दिलीप जोशी आज अपना जन्मदिन मना रहे है।वहीं, एक अब का वक़्त है जब दिलीप जोशी अपने किरदार जेठालाल को निभाने के एक एपिसोड के लिए लगभग डेढ़ लाख रुपये की फीस लेते है।
वहीं, वे माह में लगभग 25 दिन शूटिंग करते हैं और इस हिसाब से वे इस शो से हर माह 36 लाख रुपये से अधिक कमा लेते है। वह अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं। उन्होंने 12 वर्ष की उम्र से थियेटर में काम करना शुरू किया था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kiara Advani ने अपनी संगीत सेरेमनी में बोले चूड़िया पर किया जबरदस्त डांस, लीक हुआ वीडियो
उन्हें पहला रोल एक स्टैच्यू दिया गया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वह उस नाटक में 7-8 मिनट तक सिर्फ स्टैच्यू बनकर खड़े रहे थे। उन्हें दो बार इंडियन नेशनल थियेटर अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टरही चुना जा चुका है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Kriti Sanon Hot pic: ब्लैक बोल्ड आउटफिट में कृति सेनन ने शेयर की तस्वीरें, इंटरनेट पर मचा बवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलीप जोशी को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है। उनके पास लगभग 80 लाख रुपये की मूल्य वाली ऑडी क्यू 7 कार है। जिसके अतिरिक्त उन्हें टोयोटा इनोवा MPV गाड़ी चलाना काफी पसंद है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल का रोल मिलने से पहले एक साल तक दिलीप जोशी के पास कोई काम नहीं था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Jagjit Singh Birth Anniversary: गजल सम्राट जगजीत सिंह की ये 10 गजलें छू लेंगी आपका दिल
हम बता दें कि खुद उन्होंने एक इंटरव्यू में बोला था, ‘मूवी और टीवी इंडस्ट्री में कुछ भी निश्चित नहीं है। आप बेशक कितने ही बड़े स्टार क्यों ना हो जाएं, जब तक काम है आप तभी तक टिके रह सकते हैं।
View this post on Instagram
अभिनेता के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘हम आपके है कौन’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘हमराज’, ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी 15 मूवीज में काम किया है। दिलीप जोशी के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्टर की पत्नी का नाम जयमाला है।