मुंबई: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ अपनी फिटनेस के चलते फैंस को अपना दीवाना बना रखा है। टाइगर श्रॉफ आज अपना 31वां जन्म दिन सेलिब्रेट कर रहें हैं। टाइगर बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ और आयाशा श्रॉफ के बेटे हैं और उन्होंने बॉलीवुड में बहुत बेहतरीन जगह बनाई है। टाइगर अपने डांस के चलते बहुत मशहूर है।
आपको बता दें, वह डांस के कारण खूब मशहूर हैं और उनके डांस के लोग दीवाने हैं। टाइगर असल जिंदगी में बहुत शांत रहते हैं। आपने देखा होगा वह बॉलीवुड पार्टियों में भी कम ही नजर आते हैं। वैसे टाइगर का जन्म मुंबई में हुआ था।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Shehzada Promotion पर ऐसी Dress में दिखी Kriti Sanon, कि ट्रोलर्स बोले- अगली उर्फी
उन्होंने साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती से साल 2014 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग और अपने डांस से सभी को दीवाना कर दिया था। टाइगर ना तो शराब का सेवन करते हैं और न ही सिगरेट को हाथ लगाते हैं। कहा जाता है वह बड़े शरीफ एक्टर हैं और बुरी आदतों से दूर रहते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Black Suit में Sapna Choudhary ने शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें, आपने देखी क्या ?
एक बार एक फिल्म शूट के लिए उन्होंने सिगरेट का उपयोग किया था लेकिन यह उन्हें बिलकुल पसंद नहीं आया था। बहुत कम लोग जाते हैं टाइगर का असल नाम हेमंत श्रॉफ है उनके करीबी बताते हैं कि बचपन में वो बहुत काटते खरोंचते थे जिसकी वजह से फिल्मों में उनका नाम टाइगर रख दिया गया।
View this post on Instagram
वैसे टाइगर बॉलीवुड में ऋतिक रौशन को अपना गुरू मानते हैं। टाइगर ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। आपको पता होगा हीरोपंती उनकी पहली फिल्म थी और इसके बाद वह बागी, ए फ्लाइंग जट, मुन्ना माइकल और बागी 2, स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में दिख चुके हैं। जल्द ही आप उन्हें नयी बेहतरीन फिल्मों में देखने वाले हैं।