कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बीजेपी का दामन थाम लिया है। यूपी में कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक जितिन प्रसाद का बीजेपी ज्वॉइन करना आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से अहम हो सकता है।
लखनऊ। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी बीजेपी का दामन थाम लिया है। यूपी में कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक जितिन प्रसाद का बीजेपी ज्वॉइन करना आगामी विधानसभा चुनावों के लिहाज से अहम हो सकता है।
सूत्रों की मानें तो पार्टी ज्वाइन करते ही जितिन प्रसाद को बीजेपी के तरफ से बड़ा तोहफा मिल सकता है। मिली जानकारी के अनुसार यूपी विधान परिषद में 4 सीटें खाली हो रही हैं। बता दें कि आगामी 5 जुलाई को यूपी विधान परिषद की 4 सीटों पर मनोनयन होना है। जितिन प्रसाद मनोनीत कोटे से विधान परिषद भेजे जा सकते हैं । यूपी के सीएम योगी ने जितिन प्रसाद के पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी।