1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP प्रत्याशी ने SDM को लिखी चिट्ठी कहा- आजम खान से छीना जाए वोट देने का अधिकार

BJP प्रत्याशी ने SDM को लिखी चिट्ठी कहा- आजम खान से छीना जाए वोट देने का अधिकार

सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी हाल ही में हेट स्पीच मामले में तीन साल सुनाई गई थी।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

रामपुर।  सपा के कद्दावर नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी हाल ही में हेट स्पीच मामले में तीन साल सुनाई गई थी। रामपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने एसडीएम सदर और निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रामपुर विधानसभा क्षेत्र से शिकायत की है। लिहाजा उनसे वोट देने का अधिकार छीना जाना चाहिए।

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह

बताया जा रहा है कि आकाश सक्सेना ने एसडीएम सदर को भेजे पत्र में कहा है कि भड़काऊ भाषण देने के मामले में सपा नेता आजम खान को कोर्ट ने तीन वर्ष की जेल और जुर्माना अदा करने की सजा सुनाई है। जिसके बाद आजम खान की विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गई और इसी वजह से रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। आकाश सक्सेना ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि आजम खान सजायाफ्ता हैं, लिहाजा उनका नाम वोटर लिस्ट से काटा जाना चाहिए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...