1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP की वैक्सीन पर नहीं है भरोसा, हमारी सरकार बनी तो मुफ्त में लगेगा सबको टीका : अखिलेश यादव

BJP की वैक्सीन पर नहीं है भरोसा, हमारी सरकार बनी तो मुफ्त में लगेगा सबको टीका : अखिलेश यादव

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। कोरोना की वैक्सीन आने से पहले इस पर राजनीति शुरू हो गयी है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस वैक्सीन को बीजेपी का बता दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की वैक्सीन पर उन्हें भरोसा नहीं है। सपा की सरकार आने पर सबको कोरोना का टीका मुफ्त में लगवाने की बात कही।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

शनिवार को अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में जब हमारी सरकार आएगी तो जनता को मुफ्त में कोरोना का टीका मुहैया कराया जाएगा। बता दें कि आज पूरे देश में कोरोना टीकाकरण के लिए पूर्वाभ्यास (ड्राई रन) चल रहा है। ड्राई रन का मकसद टीकाकरण के लिए सरकार की तैयारियों को परखना है। लेकिन इसी बीच आए अखिलेश यादव के बयान ने कोरोना वैक्सीन पर भी एक राजनीतिक बहस छेड़ दी है।

वहीं, अखिलेश यादव के इस बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को वैक्सीन पर भरोसा नहीं और उत्तर प्रदेश वासियों को अखिलेश यादव पर भरोसा नहीं है। वैक्सीन पर सवाल उठाना वैज्ञानिकों का अपमान है, उनको इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

 

पढ़ें :- डायनासोर की तरह विलुप्त हो जायेगी कांग्रेस, सपा का मतलब समाप्त पार्टी : राजनाथ सिंह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...