1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी, अनुराग ठाकुर बोले- भारत को बदनाम करना उनकी आदत

राहुल गांधी के बयान पर भड़की बीजेपी, अनुराग ठाकुर बोले- भारत को बदनाम करना उनकी आदत

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University)में दिए गए बयान पर भाजपा (BJP) आग बबूला हो गई है। पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को राहुल के बयान को झूठा और भारत को बदनाम (Defaming India) करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि कल के नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा एक बार फिर साफ हुआ है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तरफ से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University)में दिए गए बयान पर भाजपा (BJP) आग बबूला हो गई है। पार्टी के नेता व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शुक्रवार को राहुल के बयान को झूठा और भारत को बदनाम (Defaming India) करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि कल के नतीजे दिखाते हैं कि कांग्रेस का सूपड़ा एक बार फिर साफ हुआ है।  ये रोने-धोने का काम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर विदेश की धरती पर कर रहे हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव में पहले चरण की 102 सीटों पर थमा प्रचार, मतदान 19 अप्रैल को

‘जासूसी का शक तो पेगासस की जांच के लिए मोबाइल क्यों नहीं दिया’

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur)  ने कहा कि ये पेगासस कहीं और नहीं उनके दिल और दिमाग में बैठा हुआ है। पेगासस (Pegasus)पर क्या मजबूरी थी कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने अपना मोबाइल जमा नहीं करवाया। वह नेता जो भ्रष्टाचार के मामले में जमानत पर है, ऐसा क्या था उनके मोबाइल में जो उनको अब तक छिपाना पड़ रहा है। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना मोबाइल जमा क्यों नहीं करवाया।”

‘इटली की पीएम की ही सुन लेते राहुल’

उन्होंने कहा कि दुनियाभर में मोदीजी के नेतृत्व में भारत के प्रति जो सम्मान बढ़ा है। वह आज कोई और नहीं, दुनियाभर के नेता कह रहें। राहुलजी किसी और की नहीं, इटली की प्रधानमंत्री और उनके नेताओं की ही सुन लेते। इटली की पीएम ने कहा कि दुनियाभर में मोदीजी को जो प्यार मिलता है, जिस तरह वह दुनिया के लोकप्रिय नेता बन कर उभरे हैं। आज वह एक बड़े लीडर हैं। ये शायद राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी स्वीकार नहीं कर पा रही है।

पढ़ें :- 'चुनावी बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ी उगाही की स्कीम,' राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

विदेशी धरती का विदेशी दोस्तों, विदेशी एजेंसियों का इस्तेमाल करना यह राहुल गांधी की आदत बन गई

बार-बार झूठ बोलना और विदेशी धरती का विदेशी दोस्तों, विदेशी एजेंसियों का इस्तेमाल करना यह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की आदत बन गई है भारत को बदनाम करने की। यह नफरत राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की प्रधानमंत्री के प्रति तो हो सकती है, लेकिन देश को बदनाम करने की ये साजिश जो उनकी विदेशी धरती से, कभी विदेशी दोस्तों के जरिए होती है, यह प्रश्नचिह्न खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है?

‘पूर्वोत्तर चुनाव के नतीजे शायद स्वीकार नहीं पा रहे राहुल’

भाजपा (BJP)  नेता ने कहा कि पूर्वोत्तर चुनाव के नतीजे शायद राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को पहले से पता थे, लेकिन न वे लोगों के मैंडेट को स्वीकार कर पाए। शायद वह एक के बाद एक मिल रही हार को भी स्वीकार नहीं कर पा रहे। कल के नतीजे दिखाते हैं कि कैसे लोग बार-बार नरेंद्र मोदीजी की सरकार पर भरोसा दिखा रहे हैं।

पढ़ें :- राहुल-अखिलेश ने मोदी सरकार को घेरा, कहा-भाजपा की हर बात झूठी निकली 
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...