1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. भाजपा सरकार देश के लिए हानिकारक : रणदीप सुरजेवाला

भाजपा सरकार देश के लिए हानिकारक : रणदीप सुरजेवाला

मोदी सरकार के सात साल पूरे होने जहां इस दौरान अपनी उपलब्धियां गिना रही है। तो वहीं कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश ने सात सालों में बहुत कुछ खो दिया है। सुरजेवाला ने इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दीं। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार देश के लिए हानिकारक है। 

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मोदी सरकार के सात साल पूरे होने जहां इस दौरान अपनी उपलब्धियां गिना रही है। तो वहीं कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा पलटवार किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश ने सात सालों में बहुत कुछ खो दिया है। सुरजेवाला ने इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दीं। सुरजेवाला ने कहा कि सरकार देश के लिए हानिकारक है।

पढ़ें :- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर का बड़ा आरोप, बोला- पिता ने बताया था कि स्लो पॉइजन दिया जा रहा

सरकार की गलत नीति की वजह से आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। जीडीपी माइनस में चली गई है, 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हो गई है, कोरोना के कारण लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकार इसपर ध्यान देने के बजाए मौन धारण कर बैठी है। सुरजेवाला ने  आरोप लगाया कि कोरोनाकाल के दौरान जिस तरह मोदी सरकार की लापरवाही उजागर हुई है, उससे जनता तो समझ चुकी है कि सरकार सिर्फ भाषण देना जानती है।

पढ़ें :- Breaking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

बता दें केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल 30 मई को पूरा हुआ है। इस उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से देशभर में  कोरोनाकाल में सेवा कार्य चलाया जा रहा है। भाजपा के मंत्री, सांसद, विधायक और कार्यकर्ता कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए सेवा कर रहे हैं।  भाजपा शासित राज्यों में सेवा कार्य चलाया गया है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा के सिजहरी और सीतापुर के गूरेपारा में वर्चुअल संवाद के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...