1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, मत्स्य विभाग को लेकर कांग्रेस नेता को घेरा

राहुल गांधी पर बीजेपी का पलटवार, मत्स्य विभाग को लेकर कांग्रेस नेता को घेरा

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज  जमकर निशाना साधा. दरअसल, राहुल गांधी ने बुधवार को केरल में मछुआरों को संबोधित करते हुए कहा था, ‘जैसे किसान ज़मीन पर खेती करते हैं वैसे आप समुद्र में करते हैं. किसान के लिए दिल्ली में मंत्रालय है लेकिन आपके लिए मंत्रालय नहीं है. आपके लिए दिल्ली में कोई नहीं बोलेगा इसलिए मैं पहले दिल्ली में मछुआरों के लिए मंत्रालय समर्पित करूंगा.’

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

वहीं, अब राहुल गांधी अपने इस बयान के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार झूठ बोलकर अपने पार्टी के लिए शिकस्त प्रतिस्थापित की है. राहुल गांधी आज भी मत्स्यपालन मंत्रालय के संदर्भ में एक और झूठ बोल चूके हैं. सच सामने आने के बाद भी उनका सच से सरोकार नहीं है. ईरानी के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी गांधी पर जमकर निशाना साधा.

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखिए

सिंह ने अपने बयान में कहा कि राहुल जी मछुआरों के लिए मत्स्य विभाग बना हुआ है जिसके अंतर्गत 20 हज़ार 50 करोड़ के निवेश का बजट है. 70 साल में आपके(राहुल गांधी) नाना जी से लेकर अब तक जो काम नहीं हुआ वो काम मोदी जी ने किया है.

पढ़ें :- दूसरों को डराना-धमकाना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति है...600 वकीलों की चिट्ठी पर बोले पीएम मोदी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...