नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) दोबारा केंद्र की सत्ता में वापसी करता दिख रहा है। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए रविवार को सातवें चरण का मतदान खत्म होते हुए तमाम न्यूज़ चैनल्स पर एग्जिट पोल्स के नतीजे आ गए। एग्जिट पोल में बीजेपी एक बार फिर जोरदार जीत की ओर बढ़ती दिख रही है।
देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की लहर वोट में तब्दील होती दिख रही है। एग्जिट पोल में एनडीए को 339-365 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि यूपीए को 77-108 सीटें जाती दिख रही हैं। हर एग्जिट पोल्स से यूपीए के लिए बुरी खबर आई है। बस एक अच्छी ये है कि इस बार उसे नेता प्रतिपक्ष बनाने का मौका मिल सकता है।
दरअसल, 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 44 सीटें आने के कारण नेता प्रतिपक्ष का पद नहीं मिला था। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के लिए 10 फीसदी सीटें आनी जरूरी हैं। 543 सदस्यीय लोकसभा में 2014 में किसी भी दल को 54 सीटें नहीं आई थीं। कांग्रेस 5 साल तक नेता प्रतिपक्ष के दर्जे के लिए लगातार लड़ती रही। लेकिन, इस बार एग्जिट पोल्स में कांग्रेस को औसतन 77-108 सीटें मिलने की बात कही जा रही है। अगर ऐसा हुआ, तो कांग्रेस इस बार विपक्ष में सम्मान के साथ बैठ सकेगी।
एग्जिट पोल्स में किसे मिल रही कितनी सीटें?
>>एबीपी न्यूज़-नील्सन के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 45, बीजेपी को 33 और कांग्रेस को दो सीटें मिल सकती हैं।
>>न्यूज़ एक्स-नेता के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 42, बीजेपी को 34 और कांग्रेस को 4 सीटें मिल सकती हैं।
>>टाइम्स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल के मुताबिक महागठबंधन को 20 सीटें, बीजेपी+ को 58 सीटें और कांग्रेस को 2 सीटें मिल सकती हैं।
>>रिपब्लिक-सीवोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को यूपी में 38, कांग्रेस को 2 और महागठबंधन को 40 सीटें मिल सकती हैं।
>>रिपब्लिक-जन की बात के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 46 से 57 कांग्रेस+ को 2-4 और महागठबंधन को 21-32 सीटें मिल सकती हैं।
>>इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 65, महागठबंधन को 13 और कांग्रेस को 2 सीटें हासिल हो सकती हैं।
>>इंडिया टीवी-सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी+ को 50, महागठबंधन को 28 और कांग्रेस को 2 सीटें हासिल हो सकती हैं।
>>न्यूज़18-इप्सोस एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को 60-62 सीटों पर जीत मिल सकती है, जबकि महागठबंधन को 17-19 सीटें मिल सकती हैं।
>>न्यूज़ स्टेट के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी+ को यूपी में 38-40 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को दो से तीन सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। महागठबंधन को भी 38 से 40 सीटें मिल सकती हैं।