1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BJP MLA Controversial Statement : भाजपा विधायक बोले- ‘मुसलमानों का वोटिंग राइट समाप्त होना चाहिए’,ओवैसी नए जमाने के जिन्ना

BJP MLA Controversial Statement : भाजपा विधायक बोले- ‘मुसलमानों का वोटिंग राइट समाप्त होना चाहिए’,ओवैसी नए जमाने के जिन्ना

बिहार में बजट सत्र को लेकर सदन के अंदर से लेकर बाहर तक विपक्ष का हंगामा चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को विधानसभा परिसर में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने एआईएमआईएम (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर विवादित बयान दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

पटना। बिहार में बजट सत्र को लेकर सदन के अंदर से लेकर बाहर तक विपक्ष का हंगामा चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं के विवादित बयान भी सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को विधानसभा परिसर में बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर (Haribhushan Thakur) ने एआईएमआईएम (AIMIM) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) को लेकर विवादित बयान दिया। हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul)  ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग देश में रहे तो तबाही मचेगी। मुसलमानों के वोटिंग राइट को समाप्त कर देना चाहिए।

पढ़ें :- +92 से आने वाले व्हाट्सएप कॉल के बारे में सरकार ने जारी की एडवाइजरी, आप भी पढ़ लें ये खबर

बीजेपी विधायक बचौल ने कहा कि इन लोगों के लिए देश में कोई जगह नहीं है। ओवैसी घूमकर सीमांचल में मर जाएंगे, लेकिन उनको कोई फायदा नहीं होगा। यह लोग 2047 तक भारत का इस्लामीकरण करना चाहते हैं। धर्म के आधार पर देश का विभाजन हुआ था। मुसलमान पाकिस्तान गए। बीजेपी जाग गई है। भेदभाव नहीं होने देंगे। ओवैसी जैसे लोगों का वोटिंग राइट और सरकार द्वारा दी गई सभी सुख सुविधा ले लेनी चाहिए। उनकी पार्टी का एक ही एजेंडा है-गजवा हिन्द, लव जिहाद, इस्लामीकरण। उनके नाम में ही मुस्लिम हिंद लिखा हुआ है। उनका देशतोरक मानसिकता है वो नए जमाने के जिन्ना हैं। वो जिन्नावाद को लाना चाहते हैं।

बता दें कि एआईएमआईएम (AIMIM) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) 18 और 19 मार्च को सीमांचल दौरा कर रैली और मार्च करेंगे। वह 17 मार्च की शाम चार बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीमांचल का इलाका मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। 2024 में लोकसभा का चुनाव है। इसको देखते हुए अब बीजेपी की ओर से इस तरह के बयान आ रहे हैं। ओवैसी के दौरे को लेकर सियासी हलचल तेज है।

आरजेडी ने कहा- दर्ज हो एफआईआर

बीजेपी विधायक के इस बयान पर दूसरी ओर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। आरजेडी (RJD) के मुख्य प्रवक्ता और विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो। एफआईआर (FIR) दर्ज हो। कहा कि ये लोग अंग्रेज के दलाल हैं। आजादी के समय अंग्रेजों के खबरी थे। आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी ने अपनी बेटियों की शादी मुसलमानों के यहां क्यों की? क्या आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी के मुस्लिम दामादों को देश से बाहर किया जाएगा?

पढ़ें :- मुख्तार की मौत पर बोलीं अलका राय 'आज का दिन खास, बाबा विश्वनाथ-मोदी-योगी ने दिलाया न्याय'

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...