1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. खराब सड़क निर्माण पर भड़के BJP विधायक, लिखा PWD मंत्री को पत्र, शिवपाल बोले-अब समझ में आया सदन में चर्चा से क्यों भाग रहे थे

खराब सड़क निर्माण पर भड़के BJP विधायक, लिखा PWD मंत्री को पत्र, शिवपाल बोले-अब समझ में आया सदन में चर्चा से क्यों भाग रहे थे

सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भाजपा विधायक ने सवाल उठाया है। इसको लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री जितिन प्रसाद को पत्र लिखा है। भाजपा विधायक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें डामरीकरण में डाली गई गिट्टीयों को लोग आसानी से उखाड़ दे रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News:  सड़क निर्माण की गुणवत्ता को लेकर भाजपा विधायक (BJP MLA) ने सवाल उठाया है। इसको लेकर उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) के मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को पत्र लिखा है। भाजपा विधायक का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें डामरीकरण में डाली गई गिट्टीयों को लोग आसानी से उखाड़ दे रहे हैं। वहीं, भाजपा विधायक (BJP MLA) के इस पत्र को ट्वीट कर सपा महा​सचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि, वाह रे सरकार! अब समझ में आया विधान सभा में लोक निर्माण विभाग पर चर्चा से क्यों भाग रहे थे सरकार। अब तो सत्ता पक्ष के माननीय विधायक को भी है गुणवत्ता के लिए आपकी दरकार।

पढ़ें :- Lucknow News- राजधानी लखनऊ के इस इलाके में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, मचा हड़कंप, सीएमओ बोले- मास्क जरूर लगाएं

लखनऊ (Lucknow) के बीकेटी से विधायक योगेश शुक्ला (MLA Yogesh Shukla) ने PWD के मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) को लिखे पत्र में कहा है कि, आपके संज्ञान में एक अति महत्वपूर्ण विषय लाना चाहता हूं कि मेरे विधान सभा क्षेत्र बख्शी का तालाब में बी. के. टी. से बाबागंज मार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है मेरे द्वारा सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता से मौखिक रूप से पहले भी कहा जा चुका है कि सड़क की गुणवत्ता की जांच समय-समय पर की जाती रहे लेकिन विगत 2 दिन पूर्व कुम्हरावां से डामरीकरण ही शुरूआत हुई और मात्र 24 घण्टे के अन्दर ही डामरीकरण में डाली गई गिट्टीयां उखड़ करके पूरी तरह से बिखर गई।

उन्होंने लिखा है कि इसके साक्ष्य के तौर पर मेरे पास वीडियो संकलित है। साथ ही पत्र में लिखा है कि, मेरे व मेरे कार्यकर्ताओं एवं आमजनों के विरोध के चलते बमुश्किल उखड़ गई सड़क को पुनः बनाने की बात स्वीकार की गई, सड़क की गुणवत्ता से छेड़छाड पूर्णतः अक्षम्य है। बीजेपी विधायक ने PWD मंत्री जितिन प्रसाद से मांग की है कि, एक उच्चस्तरीय कमेटी से इसकी जांच कराकर संलिप्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाए।

 

 

पढ़ें :- यूपी की कानून व्यवस्था की राजनाथ सिंह ने की तारीफ, कहा-पूरा प्रदेश विकास और कल्याणकारी योजनाओं का साक्षी बन रहा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...