1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सीएम योगी की फ्लीट में घुसी भाजपा विधायक की गाड़ी, कटा चालान

सीएम योगी की फ्लीट में घुसी भाजपा विधायक की गाड़ी, कटा चालान

यूपी के प्रयागराज जिले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दौरे में सुरक्षा अधिकारी उस वक्‍त चौंक गए। जब अचानक एक विधायक की गाड़ी सीएम की फ्लीट के बीच में आ गई। इसे सीएम की सुरक्षा के लिए गंभीर मानते हुए विधायक की गाड़ी को तत्‍काल रोका गया। इसके बाद विधायक की गाड़ी का चालान काट दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के दौरे में सुरक्षा अधिकारी उस वक्‍त चौंक गए। जब अचानक एक विधायक की गाड़ी सीएम की फ्लीट के बीच में आ गई। इसे सीएम की सुरक्षा के लिए गंभीर मानते हुए विधायक की गाड़ी को तत्‍काल रोका गया। इसके बाद विधायक की गाड़ी का चालान काट दिया गया है।

पढ़ें :- कोर्ट में  ED ,बोली- अरविंद केजरीवाल तबीयत खराब कर हेल्थ ग्राउंड पर बेल लेने की कर रहे हैं कोशिश

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा के लिए सीएम योगी आदित्‍यनाथ शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे हैं। इनके स्‍वागत के लिए भाजपा के तमाम वरिष्‍ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ कौशाम्‍बी के विधायक संजय गुप्‍ता भी पहुंचे थे। सीएम योगी आदित्‍यनाथ का काफिला आगे बढ़ा तो विधायक की गाड़ी भी काफिले के साथ चल दी, लेकिन कुछ समय बाद ही विधायक की गाड़ी अचानक सीएम योगी आदित्‍यनाथ की फ्लीट के बीच में आ गई। फ्लीट में शामिल सीएम के सुरक्षाकर्मियों ने तत्‍काल इसका संज्ञान लिया। विधायक की गाड़ी को रोका गया और उसका चालान भी काट दिया गया।

सीएम आई ट्रिपल सी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बैठक के बाद वह एसआरएन अस्‍पताल का निरीक्षण करने जाएंगे। सीएम के साथ बैठक में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी मौजूद हैं।

यूपी में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सीएम योगी अब खुद फील्ड में उतर गए हैं। लखनऊ में बैठक के बाद वह प्रयागराज पहुंचे हैं। वहां सीएम योगी कोविड और वैक्सीनेशन प्रबंधों की विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं। प्रयागराज के बाद सीएम वाराणसी जाएंगे। इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री को चार-चार जिलों के दौरे पर जाने को कहा है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ और सहारनपुर जाएंगे जबकि स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह के जिम्मे कानपुर, आगरा, झांसी और बरेली जिला है। सीएम प्रयागराज में कोविड के बढ़ते मामलों की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर और प्रशासन की व्यवस्था की जांच के लिए निरीक्षण भी कर सकते हैं।

पढ़ें :- रालोद चीफ जयंत चौधरी रोड शो के दौरान जख्मी, रथ के एंगल में फंसकर लहूलुहान हुआ का हाथ

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...