1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. संजय राउत और वरुण गांधी की मुलाकात पर भाजपा विधायक का निशाना, कहीं ये बातें…

संजय राउत और वरुण गांधी की मुलाकात पर भाजपा विधायक का निशाना, कहीं ये बातें…

भाजपा (BJP) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पार्टी लाइन से हटकर बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत  (MP Sanjay Raut) से उनकी मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। इसको लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने वरुण गांधी पर निशाना साधा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भाजपा (BJP) के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) इन दिनों पार्टी लाइन से हटकर बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत  (MP Sanjay Raut) से उनकी मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है। इसको लेकर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने वरुण गांधी पर निशाना साधा है।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जनता ने जताया विश्वास : स्वाती सिंह

उन्होंने वरुण गांधी को छोटा राउल बताया है। साथ ही लिखा है कि, छोटा राहुल और बड़े उद्धव के साथ जाए इससे अच्छी और क्या बात हो सकती है, वैसे भी दोनों की मानसिकता एक जैसी है। बता दें कि, बुधवार को शिवसेना सांसद संजय राउत (MP Sanjay Raut) और वरुण गांधी (Varun Gandhi) के बीच लंबी मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के बाद कई तरह के सियासी मायने निकाले जाने लगे हैं।

पढ़ें :- Election Results 2023 : विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच कांग्रेस ने बुलाई बैठक, दिल्ली में छह दिसंबर को जुटेगा 'INDIA'

साथ ही इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा शुरू हो गई है। कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि कहीं वरुण शिवसेना ज्वॉइन तो नहीं करेंगे? इसी मुलाकात को लेकर इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला (BJP MLA Ramesh Mendola) ने वरुण गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट में तंज कसते हुए राहुल की जगह राउल लिखा है। साथ ही लिखा है कि, छोटा राउल और बड़े उद्धव एक साथ आ जाएं, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है, वैसे भी दोनों की मानसिकता एक जैसी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...