पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर ली है। जदयू से ज्यादा सीटे भाजपा को मिलीं हैं। वहीं, इसको लेकर पार्टी के नेताओं द्वारा भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री बनाने की मांग शुरू हो गयी है। वहीं, इस बीच सीवान से एमएलसी टुन्ना पांडेय ने चुनाव नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधा है।
टुन्ना पांडेय ने इन दोनों नेताओं के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि नीतीश विकास पुरुष ही नहीं बल्कि विनाश पुरुष हैं। इसके अलावा टुन्ना पांडेय ने सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को डूबो दिया है।
टुन्ना पांडेय ने कहा कि ये दोनों नेता बैक डोर से आते हैं। इन दोनों नेताओं की सीधे से चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। बता दें कि टुन्ना पांडेय के भाई बच्चा पांडेय इस बार राजद के टिकट से बड़हरिया विधानसभा से चुनाव जीत कर विधायक बन चुके हैं। इससे पहले भी टुन्ना पांडेय कई बार अपनी पार्टी, नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी पर निशाना साध चुके हैं।