नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के करीब आते ही नेताओं की जुबान भी बेकाबू होती जा रही है। अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तुलना एक आतंकी से की है।
उन्होंने मादीपुर की एक सभा में कहा कि देश में अरविंद केजरीवाल जैसे नटवरवाल और आतंकवादी हैं। प्रवेश वर्मा पहले भी शाहीन बाग को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। अब मादीपुर की एक सभा में उन्होंने कहा कि केजरीवाल जैसे नटवरलाल…केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं। हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें।
बता दें कि, इससे पहले सोमवार को प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को लेकर विवादित बयान दिया था। प्रवेश वर्मा ने कहा था कि, लाखों लोग वहां (शाहीन बाग) इकट्ठा होते हैं। दिल्ली के लोगों को सोच समझ कर फैसला लेना होगा। वह आपके घरों में घुसेंगे, आपकी बहनों और बेटियों के साथ बलात्कार करेंगे, उन्हें मारेंगे। आज वक्त है।
मोदी जी और अमित शाह कल आपको बचाने नहीं आएंगे। वहीं, प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद चुनाव आयोग हरकत में आ गया है। चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद को नोटिस जारी किया है और 30 जनवरी तक उनसे उनके भाषण पर जवाब मांगा है।