1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान में बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार पर लगाया था कोरोना के आंकड़े छुपाने का आरोप

राजस्थान में बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर हमला, राज्य सरकार पर लगाया था कोरोना के आंकड़े छुपाने का आरोप

जयपुर के भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर देर रात हमला हो गया। ये घटना उस दौरान हुई जब बीजेपी सांसद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर घर लौट रहीं थीं। इस दौरान रास्ते में धरसोनी गांव के पास बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हमला कर दिया। जिसके बाद रंजीता कोली को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। 

By शिव मौर्या 
Updated Date

जयपुर। जयपुर के भरतपुर से बीजेपी सांसद रंजीता कोली पर देर रात हमला हो गया। ये घटना उस दौरान हुई जब बीजेपी सांसद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर घर लौट रहीं थीं। इस दौरान रास्ते में धरसोनी गांव के पास बदमाशों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और हमला कर दिया। जिसके बाद रंजीता कोली को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया।

पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में कई ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

अस्पताल में इलाज कराने के बाद सांसद सर्किट हाउस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि भाजपा सांसद ने कुछ दिन पहले ही कोरोना के आंकड़े छुपाने को लेकर राज्य सराकर पर सवाल उठाए थे। रंजीता कोली ने कहा कि रात साढ़े 11 बजे स्वास्थ्य केंद्र से लौटने के दौरान, पांच-छह लोग मेरी गाड़ी की तरफ आए और पत्थरबाजी करने लगे। उन लोगों ने हमारी कार पर हमला किया। बदमाशों ने सांसद रंजीता कोली की चलती गाड़ी पर सरिए और पत्थरों से हमला कर दिया।

हालात देखकर निजी सचिव ने सूझबूझ का परिचय देते हुए गाड़ी को समीप ही स्थित धरसोनी गांव के अंदर घुसा दिया। इससे सांसद बाल-बाल बच गईं। बता दें कि तीन दिन पहले सांसद ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपने संसदीय क्षेत्र भरतपुर में कोरोना की आरटी-पीसीआर टेस्ट कम होने के मुद्दे पर पत्र लिखा था। सांसद ने आरोप लगाया कि टेस्ट उचित संख्या में नहीं होने से इलाके में कोरोना के मामलों का सही तरीके से पता नहीं लग पा रहा था। सांसद ने अपने इलाके में रोजाना 5000 टेस्ट कराने की मांग की थी

 

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव बोले, कहा-मोदी नौकरी और गरीबी पर क्यों नहीं बोल रहे हैं?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...