कर्नाटक में फरवरी से चल रहा हिजाब विवाद अभी भी जारी है। ये विवाद अब देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है। सभी नेता इस विवाद पर अपना अलग अलग बयान दें रहे हैं।
Up Election 2022: कर्नाटक में फरवरी से चल रहा हिजाब विवाद अभी भी जारी है। ये विवाद अब देश के कई राज्यों तक पहुंच चुका है। सभी नेता इस विवाद पर अपना अलग अलग बयान दें रहे हैं। ऐसे में उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष इस विवाद को यूपी चुनाव में लेकर आया है।
उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। जिसको लेकर बूथों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं। ऐसे में आप को बता दें की बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, ”विपक्ष हिजाब मुद्दे को चुनाव में लेकर आया है। यह नियम कर्नाटक में बनाया गया था, लोगों ने इसके जवाब में (विवाद) किया। लेकिन मैं मानता हूं कि एक कानून बनाकर देशभर में हिजाब को बैन कर देना चाहिए।”
और साथ ही उन्होंने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहा कि”बीजेपी उन्नाव में सभी 6 सीटें जीतेगी। मैंने जो प्रचार किया है उसके आधार पर कह सकता हूं कि सीएम योगी 2017 के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सरकार बनाएंगे।