1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, आज है नामांकन की अंतिम तिथि

दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की दूसरी लिस्ट, आज है नामांकन की अंतिम तिथि

दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार देर रात अपने 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी है। सोमवार को एमसीडी चुनाव नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में सोमवार को सुबह से ही नामांकन दाखिल करने के लिये निर्वाचन अधिकारियो के कार्यालयो में भारी भीड़ है। इसके अलावा आप और कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवरो की लिस्ट जारी कर चुकी है।

By Sachin 
Updated Date

दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव को लेकर भाजपा ने रविवार देर रात अपने 18 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी है। सोमवार को एमसीडी चुनाव नामांकन का अंतिम दिन है। ऐसे में सोमवार को सुबह से ही नामांकन दाखिल करने के लिये निर्वाचन अधिकारियो के कार्यालयो में भारी भीड़ है। इसके अलावा आप और कांग्रेस पार्टी पहले ही अपने उम्मीदवरो की लिस्ट जारी कर चुकी है।

पढ़ें :- लोकसभा चुनाव 2024 : सपा ने पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, 18 नेताओं को दी जगह

आज है नामांकन की अंतिम तिथि
दिल्ली में होने वाले नगरपालिका चुनाव के लिये बीती 7 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई थी। सोमवार यानी आज नामांकन करने की अतिम तिथि है। रविवार देर रात भाजपा ने दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए अपने 18 प्रत्यशियो का नाम घोषित किया था। जिसके बाद जिन प्रत्याशियो ने अभी तक नामांकन नही किया वो सभी सोमवार को नामांकन करेगें। नामांकन के बाद 16 नवंबर को नामांन पत्रो की जांच की जायेगी और 19 नवंबर नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख है। इससे पहले शुक्रवार को 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। जिसके बाद शनिवार और रविवार का सर्वजनिक अवकाश होने के कारण नामांकन नही हुआ था। शुक्रवार तक पर्चा दाखिल करने वालो की संख्या कुल 35 हो गई थी।

नामांकन के दौरान सभी जगह सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सोमवार को दिल्ली एमसीडी चुनाव नामांकन की अंतिम तिथि को देखते हुए चुनाव आयुक्त ने सभी चुनाव अधिकारियों, पर्यवेक्षको, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो और रिटर्निंग ऑफिसरो को सभी जगह नामांकन के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। जिसको लेकर सोमवार से सभी जगह पर सुरक्षा बल तैनात है। नामांकन स्थलो पर भी सुबह से ही प्रत्याशियो की भारी भीड़ है। इसके अलावा ट्रेफिक पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है और यातायात के सुचारु करने में लगी हुई है।

पढ़ें :- हिमाचल विधानसभा के तीन निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर करना स्पीकर के अधिकार क्षेत्र का मामला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...