जयपुर। यूपी में हाथरस केस को लेकर चल रहे हंगामें के बीच अब राजस्थान में बवाल होने लगा है। राज्य के बारां में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर बीजेपी अब सड़कों पर उतर आई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में जयपुर में प्रदर्शन हो रहा है। बारां केस को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर बीजेपी हमलावार हो गयी है। सतीश पूनिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन के दौरान सतीश पूनिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और जयपुर पुलिस के बीच झड़प की स्थिति बन गई। भाजपा की एक टीम ने बारां पहुंच पीड़िता के परिवार संग मुलाकात भी की। वहीं, सतीश पूनिया ने कहा कि हमने राजस्थान के राज्यपाल से मिलने के लिए समय मांगा है। आने वाले एक दो दिनों में हम उनसे मुलाकात करेंगे।
गौरतलब है कि भाजपा लगातार राज्य सरकार को बारां मुद्दे पर घेरने में लगी हुई है। बता दें कि, राजस्थान के बारां में दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। बारां शहर की दो नाबालिग बहनें 19 सितंबर को घर से गायब हो गई थीं, जिन्हें 22 सितंबर को कोटा से बरामद किया गया।
छोटी बहन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दो लोग उन्हें लेकर नलका स्टेशन गए फिर यहां से सुबह आठ बजे जयपुर लेकर गए। पहले दो लोगों ने उनके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद दो-तीन लोग और आए। उन्होंने भी हमारे साथ दुष्कर्म किया।