कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों 'भारत जोड़ो यात्रा' का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान वो मुखर होकर भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, काला धन नहीं आया, बस ग़रीबी आई।
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व कर रहे हैं। इस दौरान वो मुखर होकर भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। सोमवार को उन्होंने एक बार फिर केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, काला धन नहीं आया, बस ग़रीबी आई।
काला धन नहीं आया, बस ग़रीबी आई
इकॉनमी कैशलेस नहीं, कमज़ोर हुई
आतंकवाद नहीं, करोड़ों छोटे व्यापार और रोज़गार ख़त्म हुए
'राजा' ने नोटबंदी में, ‘50 दिन’ का झांसा दे कर अर्थव्यवस्था का DeMo-lition कर दिया।
पढ़ें :- जिस देश के युवा उत्साह और जोश से भरे हुए हों, उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे: पीएम मोदी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 7, 2022
दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते रहते हैं। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी वो मोदी सरकार (Modi government) पर हमले बोल रहे हैं। सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि, काला धन नहीं आया, बस ग़रीबी आई…। इसके साथ ही लिखा कि, इकॉनमी कैशलेस नहीं, कमज़ोर हुई। आतंकवाद नहीं, करोड़ों छोटे व्यापार और रोज़गार ख़त्म हुए। ‘राजा’ ने नोटबंदी में, ‘50 दिन’ का झांसा दे कर अर्थव्यवस्था का DeMo-lition कर दिया।