1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जम्मू हवाई अड्डा परिसर के पास धमाका: जांच एजेंसी ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, ​ड्रोन से फेंका गया था आईआईडी

जम्मू हवाई अड्डा परिसर के पास धमाका: जांच एजेंसी ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, ​ड्रोन से फेंका गया था आईआईडी

जम्मू हवाई अड्डा परिसर (एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया) में हुए धमाके के बाद सभी एजेंसियां जांच पड़ताल में जुट गईं हैं। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में सामने आया कि हवाई अड्डे के पास विस्फोटों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। वहीं, इस घटना में एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया, जबकि दूसरा धमाका खुले क्षेत्र में हुआ।

By शिव मौर्या 
Updated Date

जम्मू। जम्मू हवाई अड्डा परिसर (एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया) में हुए धमाके के बाद सभी एजेंसियां जांच पड़ताल में जुट गईं हैं। वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके को सील कर जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में सामने आया कि हवाई अड्डे के पास विस्फोटों को अंजाम देने के लिए दो ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। वहीं, इस घटना में एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया, जबकि दूसरा धमाका खुले क्षेत्र में हुआ।

पढ़ें :- CM Arvind Kejriwal को तिहाड़ जेल में पहली बार दी गई इन्सुलिन, इतना पहुंचा था शुगर लेवल

किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। जांच चल रही है। इसके साथ ही जम्मू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस साजिश को अंजाम देने के लिए पी-16 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। ये ड्रोन काफी नीचे उड़ सकता है।

इसकी वजह से कई बार यह रडार की नजर से भी बच जाता है। सूत्रों का कहना है कि ड्रोन का संभावित लक्ष्य म्यूजियम बिल्डिंग और एयरक्राफ्ट था। इस घटना को लेकर वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जम्मू वायुसेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार तड़के दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली। एक धमाके ने एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया जबकि दूसरा धमाका खुले क्षेत्र में हुआ। किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं हुआ। सिविल एजेंसियों के साथ जांच जारी है।

 

पढ़ें :- एलन मस्क पर भड़के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री, बता दिया घमंडी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...