मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जेनेलिया अक्सर ही अपने फैंस के साथ कुछ न कुछ साझा करती रहती हैं। अभी हाल ही में जेनेलिया ने हैप्पी डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो में आप देख सकते हैं जेनेलिया डिसूजा बाहुबली 1 के सॉन्ग मनोहारी पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं। जेनेलिया का ये वाडियो काफी फनी और एंटरटेनिंग है। वे मिट्टी से खेलते हुए मजे से डांस कर रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए जेनेलिया ने कैप्शन में लिखा- When happy … Dance !!!
जेनेलिया इंस्टा पर अपने बच्चों संग तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं। जेनेलिया अपने पति रितेश देशमुख संग भी फनी वीडियो साझा करती हैं, दोनों के कई टिकटॉक वीडियो फैंस के बीच वायरल हैं।