मुंबई: फेस्टिवल कोई भी हो लेकिन बॉलीवुड स्टार्स का हर त्योहार हमेशा खास ही होता है। लेकिन अगर कोरोना की बात करें तो कोरोना काल के दौरान इस साल के हर त्योहार को सभी ने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया। दिवाली पर भी ऐसा ही माहौल आम से लेकर खास लोगों के बीच दिखाई दे रहा है।
आपको बता दें, सोशल मीडिया पर दीपावली की सुबह से ही कई स्टार्स ने शुभकामनाएं दी हैं। जहां पर सभी के लिए दीप की रोशनी में सजी दीपावली की बधाई दी है।
सुबह से सोशल मीडिया पर भी दीपावली ट्रेंड कर रहा है। अमिताभ बच्चन, दलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी और मनोज बाजपेयी के साथ कई स्टार्स ने अपने फैंस के साथ सभी को दिवाली पर्व पर खुशियों का गिफ्ट भेजा है।
T 3720 -Happy divali .. 🙏🙏🙏 pic.twitter.com/omcV7M56R8
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 13, 2020
पढ़ें :- जब आमिर की वजह से घंटों तक रोईं थी ये मशहूर एक्ट्रेस, सलमान ने दिया था साथ
अमिताभ बच्चन ने देर रात में अयोध्या में हुए भव्य दीपोत्सव की एक न्यूज रिपोर्ट शेयर करते हुए सभी को दिवाली की रोशनी दी है। आपको बता दें कि दिवाली पर अयोध्या में साढे़ पांच लाख दीपक जलाए गए थे। इसी की तस्वीर अमिताभ बच्चन ने शेयर करते हुए पोस्ट शेयर किया है। अमिताभ बच्चन ने अयोध्य की ये खास तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है हैप्पी दिवाली।
Wishing all a v Happy Diwali n a prosperous new year … stay safe
Styled by #AshleyRebello pic.twitter.com/pdvVNt6ElC
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 14, 2020
पढ़ें :- कुछ ऐसी थी संगीता बिजलानी व सलमान की प्रेम कहानी, छप गए थें शादी के कार्ड
सलमान खान ने भी अपना दिवाली लुक शेयर करते हुए सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं और सेफ रहने की कामना की है।
दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है, आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है इस रस्म को अंदरेरा ( grihapravesh) कहते हैं, सबको दीपावली की शुभकामनाएँ #HappyDiwali2020 #दीपावली pic.twitter.com/SOFbPLxauZ
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 14, 2020
कंगना रनौत ने सभी को दिवाली की बधाई देते हुए अपने घर की इस साल की दिवाली को स्पेशल बताया है। दीपावली के दिन महालक्ष्मी घर आती है, हमारे घर भी देवी आ रही है, आज हमारी भाभी पहली बार अपने घर आ रही है इस रस्म को अंदरेरा (गृहप्रवेश) कहते हैं, सबको दीपावली की शुभकामनाएँ #HappyDiwali2020 #दीपावली।
HAPPY DIWALI DOSTON!!! दीपावली की सबको हार्दिक शुभकामनाएँ । दिल से सबको प्यार और सेहत । इस्स साल ने हमको बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना करना सिखाया है , आशा है हम सिर उठाके आगे बढ़ें , जीत हमारी ही होगी । जय हिंद । pic.twitter.com/ezs2FrrEpZ
— Ali Fazal M / میر علی فضل / अली (@alifazal9) November 14, 2020
अली फजल ने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि HAPPY DIWALI DOSTON!!! दीपावली की सबको हार्दिक शुभकामनाएं । दिल से सबको प्यार और सेहत । इस साल ने हमको बड़ी से बड़ी मुश्किलों का सामना करना सिखाया है , आशा है हम सिर उठाके आगे बढ़ें , जीत हमारी ही होगी । जय हिंद ।
सत्यमेव जयते 2 के सेट से जाॅन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार ने इस तस्वीर के साथ फैंस को भेजी दिवाली की शुभकामनाएं।
पढ़ें :- Madhuri Dixit ने ट्रेडिशनल अवतार मे फैंस को ढेरों शुभकामनाएं, पोस्ट शेयर कर लिखा खास मैसेज
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर ने भी साधारण से दिवाली मैसेज लिखकर सभी को हैप्पी दिवाली बोला है।