भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। मंगलवार को पीएम की मां ने आखिरी सांस लीं। कुछ दिनों से पीएम मोदी की मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसलिये उन्हें अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Maa Heeraben Modi passed away: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 100 वर्ष की आयु में देहांत हो गया। मंगलवार को पीएम की मां ने आखिरी सांस लीं। कुछ दिनों से पीएम मोदी की मां की तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। इसलिये उन्हें अहमदाबाद के यूएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पीएम मोदी की जिंदगी में आए इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड स्टार्स ने भी शोक जताया है। अनुपम खेर के अलावा अक्षय कुमार, सोनू सूद, कपिल शर्मा और कई अन्य स्टार्स ने भी पीएम मोदी की मां के निधन पर दुख जताया है।
आदरणीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी! आपकी माताश्री #हीराबा जी के निधन का सुनकर मन दुखी भी हुआ और व्याकुल भी।आपका उनके प्रति प्यार और आदर जग ज़ाहिर है।उनका स्थान आपके जीवन में कोई नहीं भर पाएगा! पर आप भारत माँ के सपूत हो! देश की हर माँ का आशिर्वाद आपके ऊपर है।मेरी माँ का भी!🙏🕉 pic.twitter.com/L9uPvMWjM2
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 30, 2022
आदरणीय @narendramodi जी,माँ का दुनिया से चले जाना बहुत ही दुखदायी होता है। उनका आशीर्वाद हमेशा आपके साथ रहेगा।ईश्वर माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान दें हम यही प्रार्थना करते हैं🙏 ओम शांति https://t.co/Vsf2KIi8Us
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) December 30, 2022
माँ को खोने से बड़ा दुख कोई नहीं. भगवान आपको इस दुख को सहने की शक्ति दे @narendramodi जी. ॐ शांति 🙏
— Akshay Kumar (@akshaykumar) December 30, 2022
पढ़ें :- जल्द फिल्मों में नजर आयेंगे Salman Khan के बॉडीगार्ड, खुद किया बड़ा खुलासा
आदरणीय मोदी जी, माँ कहीं जाती नहीं है बल्कि कई बार ईश्वर के चरणों में जाकर इसलिए बैठ जाती है कि उनका पुत्र दूसरों के लिए और बेहतर कर सके। माता जी सदैव आपके साथ थी और आपके साथ रहेंगी। @narendramodi
ओम् शांति 🙏 https://t.co/zw3p6bxSs4— sonu sood (@SonuSood) December 30, 2022
जो आप ऊपर स्लाइड में देख सकते है। बता दे कि पीएम मोदी की मां को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। इसके अतिरिक्त उन्हें कफ की शिकायत भी थी। तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें तुरंत अहमदाबाद के यूएन मेहता हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उनका देहांत हो गया।