मुंबई: बॉलीवुड के लिए गुरूवार का दिन एक और मनहूस खबर लेकर आया। जब थियेटर और फिल्मों के मशहूर अभिनेता आसिफ बसरा के उनके हिमाचल के घर में आत्महत्या से निधन की खबर आई। आसिफ बसरा के निधन से बॉलीवुड में एक बार फिर मातम पसर गया।
आसिफ बसरा को काई पो छे और जब वी मेट जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। और उनकी मौत पर बॉलीवुड ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
IANS से बातचीत में आसिफ बसरा के जब वी मेट डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने उन्हें याद करते हुए कहा – आसिफ जी के निधन की खबर सुनकर मैं हैरान रह गया। वो बेहतरीन कलाकार थे और मेरी फिल्म का बहुत ही अहम हिस्सा थे। इम्तियाज़ ने बताया कि वो आसिफ अली को थियेटर के दिनों से जानते थे और इसलिए उन्होंने जब वी मेट के लिए उन्हें कास्ट किया। क्योंकि उन्हें बहुत ही दिमाग वाला एक्टर चाहिए था। जो एक साथ कमीना भी दिख जाए और मज़ाक भी कर जाए।
#RIPAsifBasra pic.twitter.com/Z7zTWlHkcv
— Kareena Kapoor Khan (@KareenaK_FC) November 12, 2020
पढ़ें :- Mohammad siraj पहुंचे पिता की कब्र पर, धर्मेन्द्र ने ट्वीट कर कहा- वालिद की मौत का सदमा लिए तुम वतन...
वहीं आसिफ बसरा की जब वी मेट को स्टार करीना कपूर ने भी उनके जाने पर शोक जताते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला। आसिफ आखिरी बार वेब सीरीज़ पाताल लोक में दिखाई दिए।
Hostages 2 में आसिफ बसरा के साथ काम कर चुकीं उनकी को स्टार दिव्या दत्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा – आसिफ बसरा के निधन की खबर सुनकर हिल चुकी हैं। हमने हाल ही में साथ में शूटिंग की थी। उस वक्त वो काफी खुशमिजाज़ इंसान लगे थे। और इतने शानदार अभिनेता। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है।
This can’t be true Asif Bhai, we have done so much work together from Kai Po Che to Hostages 2
I can not believe this!
Whatttt is happening??????????? #asifbasra 😞पढ़ें :- बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा एक और बड़ा झटका, 'फुकरे' फिल्म के इस एक्टर का हुआ निधन
— Mukesh Chhabra CSA (@CastingChhabra) November 12, 2020
मुकेश छाबड़ा ने ट्वीट कर लिखा – ये सच नहीं हो सकता आसिफ भाई। हमने साथ में कितना काम किया है। काई पो छे से लेकर होस्टेजेज़ 2 तक। मुझे विश्वास ही नहीं हो पा रहा है। ये सब क्या हो रहा है।
अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा – आसिफ बसरा के निधन की खबर सुनकर काफी सदमा लगा। मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया है और उन्हें कई बार मिला हूं। वो एक शानदार अभिनेता थे और उससे भी शानदार इंसान। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी पूरी सहानुभूति है।
It is unbelievable, yet another loss of a dear friend #AsifBasra – gem of a talent & full of life personality
Rest In Peace My Friend – More Power to Family pic.twitter.com/6j6yW4z4Oyपढ़ें :- कंगना ने की CM शिवराज सिंह से भेंट, ट्वीट कर कहा-अब पता चला कि उन्हें प्यार से मामा जी...
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) November 12, 2020
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा – विश्वास ही नहीॆ हो रहा है। इंडस्ट्री ने फिर से एक नायाब टैलेंट खो दिया है और मैंने अपना एक और दोस्त। ज़िंदादिल और बेहद प्रतिभाशाली। ईश्वर तुम्हें सुकून दे मेरे दोस्त और तुम्हारे परिवार को शक्ति।
Rip Asif bhai 🙏 pic.twitter.com/uOXALTsHlg
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) November 12, 2020
इमरान हाशमी आसिफ बसरा के वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई को स्टार इमरान हाशमी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं मनोज बाजपेयी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा – विश्वास ही नहीं हो रहा है। अभी लॉकडाउन के पहले ही हमने साथ में शूट किया था।