1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन, इमोशनल हो हंसल मेहता बोले- जिंदगी जिंदा होती वह उनके रुप में होती

नहीं रहे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन, इमोशनल हो हंसल मेहता बोले- जिंदगी जिंदा होती वह उनके रुप में होती

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का बीते कल यानी शुक्रवार देर रात निधन हो गया। इस बात की पुष्टि उनके दामाद, डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने मे की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हंसल मेहता काफी इमोशनल नजर आए।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Yusuf Hussain passed away: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) का बीते कल यानी शुक्रवार देर रात निधन हो गया। इस बात की पुष्टि उनके दामाद, डायरेक्टर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने मे की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए हंसल मेहता काफी इमोशनल नजर आए। उन्होने इस नोट में यूसुफ हुसैन (Yusuf Hussain) के निधन की पुष्टि की है।

पढ़ें :- फिल्म 'द फैमिली स्टार' का ट्रेलर जारी, विजय देवरकोंडा-मृणाल ठाकुर की जोड़ी लगी बेहद चटपटी

आपको बता दें, हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने एक नोट में यह बात बताई है। उन्होंने बताया कि, कैसे करियर के शुरूआती दिनों में यूसुफ हुसैन ही उनका सहारा बने थे। हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने यूसुफ (Yusuf Hussain) को याद करते हुए एक नोट लिखा है जिसमे उन्होंने कहा है कि, ‘वह मेरे ससुर नहीं बल्कि पिता थे। वह खुद एक जिंदगी थे अगर जिंदगी जिंदा होती वह शायद उनके रुप में होती। आज वह चले गए हैं। वह स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और आखिरी में कहें- लव यू, लव यू। युसूफ साहब मैं आपके इस नए जीवन का ऋणी हूं। मैं आज अनाथ हो गया हूं।

पढ़ें :- अदिति राव हैदरी की शादी की खबर निकली झूठी, 1 पोस्ट ने मचा दी सनसनी

जिंदगी कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत मिस करुंगा। मेरी उर्दू हमेशा टूटी हुई रहेगी और हां- लव यू, लव यू, लव यू।’ आगे हंसल मेहता (Hansal Mehta)  लिखा है- ‘मैंने शाहिद के दो शेड्यूल कंप्लीट कर लिए थे और हम फंस गए थे। मैं परेशानी में था। मेरा फिल्ममेकर का करियर लगभग खत्म होने वाला था। वह मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे कहा मेरे पास फिक्स्ड डिपोजिट और अगर तुम परेशानी में हो तो ये मेरे किसी काम की नहीं है। उन्होंने चेक मुझे दिया और शाहिद पूरी हो गई। वह थे युसूफ हुसैन।’

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...