1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Mahesh Manjrekar को Bombay High Court ने दी बड़ी राहत, IPC की इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था मामला

Mahesh Manjrekar को Bombay High Court ने दी बड़ी राहत, IPC की इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ था मामला

मराठी फिल्म 'नाय वरनभात लोन्‍चा कोन नाय कोन्‍चा' (Nay Varnabhat Loncha Kon Nay Koncha) अपने ट्रेलर रिलीज के बाद  एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) कानूनी पचड़े में भी फंस चुके हैं। आपको बता दें,  महेश पर फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने का आरोप लगा है। मामला बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में हैं, जहां से मांजरेकर को बड़ी राहत मिली है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: मराठी फिल्म ‘नाय वरनभात लोन्‍चा कोन नाय कोन्‍चा’ (Nay Varnabhat Loncha Kon Nay Koncha) अपने ट्रेलर रिलीज के बाद  एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) कानूनी पचड़े में भी फंस चुके हैं। आपको बता दें,  महेश पर फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाने का आरोप लगा है। मामला बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में हैं, जहां से मांजरेकर को बड़ी राहत मिली है।

पढ़ें :- Mouni Roy hot pic: मौनी रॉय ने ऑल ब्लैक आउटफिट में शेयर की हॉट तस्वीरें, फैन्स ने दिए गजब रिएक्शन

आपको बता दें, 14 जनवरी को रिलीज हुए ट्रेलर में दिखाई दे रहे बच्चों और महिलाओं के साथ सेक्सुअल एक्ट को लेकर बवाल मचा हुआ है, और इसीलिए ये मुकदमा दर्ज कराया गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया है। वहीं, कश्‍मीरा शाह इसकी लीड एक्ट्रेस हैं। दो संगठनों ने फिल्म को बैन करने की मांग की है।

आपको बता दें, बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने मामले की सुनवाई के बाद महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) और दो निर्माताओं के खिलाफ गिरफ्तारी जैसे किसी भी कठोर कदम पर रोक लगा दी है।

मामला दर्ज होने के बाद महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) और निर्माताओं ने जांचकर्ताओं के साथ सहयोग की बात कुबूलते हुए गिरफ्तारी जैसे कदम पर रोक लगाने की अर्जी दायर की थी। जिसपर तीनों को कोर्ट से बड़ी राहत (Bombay HC grants Mahesh Manjrekar protection from arrest) मिली है।

IPC की इन धाराओं के तहत हुआ था मामला दर्ज 

महेश मांजरेकर पर फिल्म में नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील दृश्य दिखाए जाने पर आईपीसी की धारा 292, 34, पॉक्सो की धारा 14 और आईटी की धारा 67, 67बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पढ़ें :- Adah Sharma ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो, कहा- इनके साथ वर्कआउट करना सबसे अच्छा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...