एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी एक्ट्रेस वाइफ जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) की खुशी सातवें आसमान पर हैं. उनकी मराठी फिल्म 'वेद' (Ved) बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है.
Box Office Collection of Movie Ved: एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और उनकी एक्ट्रेस वाइफ जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) की खुशी सातवें आसमान पर हैं. उनकी मराठी फिल्म ‘वेद’ (Ved) बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है.
आपको बता दें, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रु का आंकड़ा पार (Crosses Rs 50 crore mark at the box office) कर लिया है. इस अपार सफलता और दर्शकों के बिना शर्त प्यार के लिए एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए शुक्रिया अदा किया है.
रितेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर वेद के बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर (box office figures share) किए. एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘वेद’ को अपनी फिल्म के रूप में स्वीकार करने और बिना शर्त प्यार करने के लिए हम आपको तहे दिल से धन्यवाद करते हैं.’
फिल्म 30 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस (box offic) पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रितेश ने इस फिल्म के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की है.