1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. #BoycottLaalSinghChaddha : फिल्म ट्रोल किए जाने पर करीना कपूर का बड़ा बयान, बोलीं- ये उन लोगों का वर्ग है जो…

#BoycottLaalSinghChaddha : फिल्म ट्रोल किए जाने पर करीना कपूर का बड़ा बयान, बोलीं- ये उन लोगों का वर्ग है जो…

#BoycottLaalSinghChaddha : साल की सबसे चर्चित फिल्मों मे गिनी जा रही 'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इसलिए टिकट खिड़की से उम्मीदें थीं। मगर शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान स्टारर फिल्म को खराब ओपनिंग मिली है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपए की कमाई की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

#BoycottLaalSinghChaddha : साल की सबसे चर्चित फिल्मों मे गिनी जा रही ‘लाल सिंह चड्ढा’ सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है। इसलिए टिकट खिड़की से उम्मीदें थीं। मगर शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान स्टारर फिल्म को खराब ओपनिंग मिली है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपए की कमाई की है। फिल्म को अधिकतर पॉज़टिव रिव्यू मिले हैं। मगर उसका फायदा बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस में नहीं दिख रहा है। आसार हैं कि वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म की कमाई में अगले दो दिनों में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन पर अखिलेश यादव ,बोले- भाजपा को सत्ता से हटाना समाजवादी पार्टी का है पहला लक्ष्य

इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने फिल्म को ट्रोल किए जाने को लेकर खुलकर बात की है। ट्रोलिंग पर बात करते हुए करीना ने कहा कि मुझे लगता है कि यह केवल लोगों का एक वर्ग है जो ट्रोल कर रहे हैं। लेकिन सच में मुझे लगता है कि फिल्म को जो प्यार मिल रहा है वह बहुत अलग है। ये सिर्फ उन लोगों का एक वर्ग है जो शायद आपके सोशल मीडिया पर हैं, जो शायद 1% के बराबर हैं।’

उन्होंने कहा कि लोगों को लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार नहीं करना चाहिए क्योंकि यह एक खूबसूरत फिल्म है। करीना ने कहा कि वह चाहती हैं कि लोग उन्हें और आमिर को एक साथ पर्दे पर देखें। उन्होंने कहा कि कृपया इस फिल्म का बहिष्कार न करें, क्योंकि यह वास्तव में अच्छे सिनेमा का बहिष्कार करने जैसा है। करीब ढाई साल तक लगभग 250 लोगों ने इस फिल्म पर काम किया है।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...