1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Breaking: नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्रेयू साइमंड्स, मंकी गेट प्रकरण के लिए किए जाएंगे याद

Breaking: नहीं रहे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्रेयू साइमंड्स, मंकी गेट प्रकरण के लिए किए जाएंगे याद

आज सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के शानदार क्रिकेटरों में शुमार एंड्रेयू सैमांड्स अब इस दुनिया में नहीं रहे।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। आज सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए निराशाजनक खबर सामने आई है। ऑस्ट्रेलिया के शानदार क्रिकेटरों में शुमार एंड्रेयू सैमांड्स अब इस दुनिया में नहीं रहे। 14 मई 2022 को इस ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी ने सड़क दुर्घटना में दम तोड़ा।

पढ़ें :- India vs South Africa 1st T20: बारिश ने डाला खलल, टॉस में हो रही देरी 

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार रात 11 बजे के करीब साइमंड्स की कार सड़क से उतर गई थी जिस वजह से यह हादसा हुआ। उस दौरान वह अकेले ही कार में सवार थे। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मुकाबले खेले थे।

इस दौरान उनके बल्ले से क्रमश: 1462, 5088 और 337 रन निकले। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 165 विकेट चटकाए थे। साइमंड्स फील्ड पर अपने आक्रामक अंदार और शानदार फील्डिंग के लिए भी जाने जाते थे। बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कुछ ही महीनों के अंदर अपने तीन दिग्गज क्रिकेटर रॉड मार्श, शेन वार्न और सैमांड्स को खोया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...