1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking- अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से आठ की दर्दनाक मौत, एक घायल

Breaking- अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से आठ की दर्दनाक मौत, एक घायल

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद शहर (Ahmedabad City) से बुधवार को बड़ी दुखदः खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक निर्माणाधीन इमारत (Building Under Construction) की लिफ्ट अचानक टूटकर गिर गई जिससे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। निर्माणाधीन इमारत (Building Under Construction) की यह लिफ्ट टूटकर कैसे गिरी? अभी इसके बारे में विशेष जानकारी सामने नहीं आई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अहमदाबाद।  गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद शहर (Ahmedabad City) से बुधवार को बड़ी दुखदः खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक निर्माणाधीन इमारत (Building Under Construction) की लिफ्ट अचानक टूटकर गिर गई जिससे आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। निर्माणाधीन इमारत (Building Under Construction) की यह लिफ्ट टूटकर कैसे गिरी? अभी इसके बारे में विशेष जानकारी सामने नहीं आई है।

पढ़ें :- मोदी की गारंटी का लक्ष्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े देशवासी का भी जीवन बदलना है: पीएम

बताया जा रहा है कि यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट अचानक गिर पड़ी। जिस वक्त लिफ्ट गिरी उस वक्त वहां 8 लोग खड़े थे। एक युवक घायल है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई। एक व्यक्ति जो इस हादसे में घायल हुआ है उसका इलाज जारी है।

घटना को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में विश्वविद्यालय के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां अचानक सातवीं मंजिल से लिफ्ट टूट गई, जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई और 1 की हालत गंभीर है। हादसा उस वक्त हुआ जब एस्पायर-2 नाम के भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। चीफ फायर ऑफिसर, जयेश खाडिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद में लिफ्ट गिरने की घटना में 7 मजदूरों की मौत हो गई है।

न्यूज चैनलों पर घटना की कुछ तस्वीरें दिखाई गई हैं। इसमें नजर आ रहा है कि मृतकों के शव को घटनास्थल से ले जाया जा रहा है। वहां कुछ लोग राहत कार्य करते नजर आ रहे हैं। इधर इस हादसे के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। घायल का इलाज सोला सिविल अस्पताल में चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में मरने वाले सभी लोग पंचमहल जिले के घोघंबा के रहने वाले थे।

पढ़ें :- Public Examination Bill 2024 : पेपर लीक करने पर 10 साल की जेल और लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना, लोकसभा में बिल पेश
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...