1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Breaking: टेस्ट मैच में शतक लगाने और 10 विकेट चटकाने वाले पहले महान क्रिकेटर का निधन

Breaking: टेस्ट मैच में शतक लगाने और 10 विकेट चटकाने वाले पहले महान क्रिकेटर का निधन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एलन डेविडसन का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सीए ने डेविडसन के निधन की जानकारी देते हुए कहा,'डेविडसन का चला जाना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद ही दुख भरी खबर है।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

Breaking:  ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एलन डेविडसन का 92 साल की उम्र में निधन हो गया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। सीए ने डेविडसन के निधन की जानकारी देते हुए कहा,’डेविडसन का चला जाना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहद ही दुख भरी खबर है। इससे पूरा क्रिकेट जगत आहत है। डेविडसन किसी एक टेस्ट मैच में शतक लगाने और 10 विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर थे। उनके निधन से क्रिकेट जगत में शोक है। न्यू साउथ वेल्स के ऑलराउंडर और बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज डेविडसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 44 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 186 विकेट हासिल किए थे और साथ ही उन्होंने 1328 रन भी बनाए थे। उन्हें साल 2011 में आईसीसी ने हॉल आफ फेम में शामिल किया था। रिटायरमेंट के बाद वह पांच साल तक ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट सिलेक्टर भी रहे थे।

पढ़ें :- World Boxing Championship 2023: भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने मंगोलियाई खिलाड़ी को हराया जीता गोल्ड मेडल

पढ़ें :- Sania Mirza ने मक्का पहुंच किया उमराह, सोशल मीडिया पर मां बेटे की तस्वीरें हुई वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...