1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. BreakingNews- अवनीश कुमार अवस्थी को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार व यूपीडा का मुखिया!

BreakingNews- अवनीश कुमार अवस्थी को बनाया जा सकता है मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार व यूपीडा का मुखिया!

भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से सेवानिवृत्ति के बाद अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) के अनुभव और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार (Chief Advisor to the Chief Minister) , उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEDA) और उत्तर प्रदेश राज्य राज मार्ग प्राधिकरण (उपसा) का मुखिया बनाया जा सकता है। शासन के सूत्रों की मानें तो इस संबंध में योगी आदित्यनाथ सरकार मन बना चुकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ । भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) से सेवानिवृत्ति के बाद अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) के अनुभव और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार (Chief Advisor to the Chief Minister) , उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEDA) और उत्तर प्रदेश राज्य राज मार्ग प्राधिकरण (उपसा) का मुखिया बनाया जा सकता है। शासन के सूत्रों की मानें तो इस संबंध में योगी आदित्यनाथ सरकार मन बना चुकी है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

यूपी काडर के 1987 बैच के (IAS) अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi)  बीते 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए। उनके पास अपर मुख्य सचिव गृह, गोपन, पासपोर्ट, धर्मार्थ कार्य के साथ ही यूपीडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व था। कार्यकाल के अंतिम दौर में उन्होंने कुछ समय के लिए ऊर्जा विभाग की कमान भी संभाली थी।

चूंकि, अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi)  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते रहे, इसलिए उनकी सेवानिवृत्ति के पहले से ही उन्हें सेवा विस्तार मिलने की अटकलें शुरू हो गई थीं। सेवानिवृत्ति के बाद से यह चर्चा जोरों पर है कि अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi)  को मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार बनाया जा सकता है। इसके साथ ही निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे सहित अन्य परियोजनाओं को पूरा कराने के लिए यूपीडा का दायित्व भी उन्हें वैसे ही सौंपा जा सकता है। माना जा रहा है कि वाराणसी प्रवास से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  के राजधानी लौटने के बाद अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) के नए दायित्वों के संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...