1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कुश्ती और महिला पहलवानों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का करूंगा पर्दाफाश, नहीं दूंगा इस्तीफा : बृजभूषण

कुश्ती और महिला पहलवानों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का करूंगा पर्दाफाश, नहीं दूंगा इस्तीफा : बृजभूषण

Wrestlers Protest Live : कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सासंद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)  ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल दिया है। पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन अब समय बदलकर शाम चार बजे कर दिया गया है। सांसद ने ये जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि कुश्ती और कुश्ती के खिलाफ साजिश करने और महिला पहलवानो की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का पर्दाफाश, मीडिया के सभी साथी आमंत्रित है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Wrestlers Protest Live : कुश्ती संघ के अध्यक्ष व बीजेपी सासंद बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)  ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल दिया है। पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन अब समय बदलकर शाम चार बजे कर दिया गया है। सांसद ने ये जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिये दी है। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि कुश्ती और कुश्ती के खिलाफ साजिश करने और महिला पहलवानो की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की राजनैतिक साजिश का पर्दाफाश, मीडिया के सभी साथी आमंत्रित है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : कैसरगंज सीट से दावेदारी पर बृजभूषण शरण सिंह, बोले - ' होइहि सोइ जो राम रचि राखा...'

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) ने गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से फोन पर उनकी बात होने के सवाल पर कहा कि मेरी किसी से कोई बात नहीं हुई है, मैं शाम में प्रेस वार्ता करूंगा, प्रेस वार्ता में ही अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देंगे।

भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation of India)के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद देश के दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों का धरना प्रदर्शन आज 20 जनवरी को तीसरे दिन भी जारी है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Sports Minister Anurag Thakur)आज धरने पर बैठे पहलवानों से दूसरे दौर की बैठक करेंगे।

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)  ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का समय बदल दिया है। पहले यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12 बजे होनी थी, लेकिन अब समय बदलकर शाम चार बजे कर दिया गया है। सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र (Wrestling Training Center located at Nawabganj) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और पहलवानों के आरोपों पर अपना पक्ष रखेंगे।

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा, सुनवाई 26 अप्रैल को
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...