1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण सिंह,’…तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा’

यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बोले बृजभूषण शरण सिंह,’…तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा’

Brij Bhushan Singh On Allegations: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (President of Wrestling Federation of India) और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर पहलवानों ने यौन शोषण (Sexual Harassment)जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले पर अब बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)  की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि क्या कोई ऐसा है जो सामने से आकर कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Brij Bhushan Singh On Allegations: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (President of Wrestling Federation of India) और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh) पर पहलवानों ने यौन शोषण (Sexual Harassment)जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए बुधवार को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले पर अब बृजभूषण शरण सिंह (Brijbhushan Sharan Singh)  की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि क्या कोई ऐसा है जो सामने से आकर कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया है।

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा, सुनवाई 26 अप्रैल को

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि जैसे मुझे पता चला धरना दिया है, आरोप क्या है मुझे नहीं पता था पर मैं तुरंत फ्लाइट का टिकट लेकर आया। सबसे बड़ा आरोप जो विनेश ने लगाया है, क्या कोई सामने है जो कह सके कि फेडरेशन ने किसी एथलीट का उत्पीड़न किया? कोई तो होना चाहिए। क्या पिछले दस सालों से उन्हें फेडरेशन से कोई दिक्कत नहीं थी? मुद्दे तब सामने आते हैं जब नए नियम और विनियम लाए जाते हैं। धरने पर बैठे पहलवानों ने ओलंपिक के बाद किसी भी राष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है। किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं हुआ है। अगर हुआ है तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...