महराजगंज: जनपद महराजगंज थाना क्षेत्र बृजमनगंज कस्बे के व्यवसायी श्री प्रकाश पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम शाहाबाद टोला रत्तूपुर स्थित में उनकी मोबाइल शाप की दुकान प्रकाश एजेंसी के नाम से है।
उस मोबाइल साप को उनके बड़े पुत्र अनिल जायसवाल के देख रेख में चलता था।बीती रात को वो अपनी दुकान लगभग 9 बजे बन्द कर घर चले गये।जब सुबह वह अपनी दुकान खोले तो देखकर दंग रह गये।उन्होंने देखा कि पीछे से जंगले की ग्रील निकाल कर अज्ञात चोरों ने दुकान में रखे दो लैपटॉप, चार LED टीवी 32 इंच ,190 मोबाइल,एक मिक्सर मशीन,पाँच इलेक्ट्रिक प्रेस,दस पावर बैंक सहित मोबाइल एसेसरीज उठा ले गये। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग पाँच लाख रुपये बताई जा रही है।
घटना की सूचना बृजमनगंज थाने पर दिये सूचना मिलते ही एस आई लालचन्द भारती मय हमारी मौके पर पहुंच घटना का मुआयना कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।साथ कि मौके पर थानाध्यक्ष भी पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि तहरीर मिली है जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट-विजय चौरसिया