1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को हुआ कोरोना संक्रमण, वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं

ब्रिटेन के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को हुआ कोरोना संक्रमण, वैक्‍सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं

घातक कोरोना का संक्रमण ब्रिटेन में तबाही मचा रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और क्वारंटीन में हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

लंदन: घातक कोरोना का संक्रमण ब्रिटेन में तबाही मचा रहा है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और क्वारंटीन में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं। स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने ट्वीट किया, ‘आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। मैं अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘‘यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं।’

पढ़ें :- ब्रज के चहुंमुखी विकास के लिए तत्पर रहूंगी, भाजपा ने विलुप्त हुई धरोहरों को संजोया : हेमा मालिनी

पहली लहर के दौरान वर्ष 2020 में कोरोना महामारी में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए थे। इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,870 नए मामले सामने आए, जो 15 जनवरी के बाद सर्वाधिक आंकड़ा है। देश में महामारी से 49 और लोगों की मौत होने की खबर है।

बता दें, इंग्लैण्ड क्षेत्र में सोमवार से लॉकडाउन के नियम समाप्त होने जा रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...