HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने लगाए ‘जय सियाराम’के नारे? बोले-‘बापू, मैं यहां प्रधानमंत्री नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आया हूं, देखें Viral Video

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने लगाए ‘जय सियाराम’के नारे? बोले-‘बापू, मैं यहां प्रधानमंत्री नहीं बल्कि हिंदू के तौर पर आया हूं, देखें Viral Video

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) मंगलवार (15 अगस्त) को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय  (Cambridge University)  के परिसर में प्रमुख आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू (Morari Bapu) की राम कथा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मोरारी बापू (Morari Bapu) की व्यास पीठ पर पुष्पांजलि अर्पित की और 'जय सियाराम' (Jai Siyaram) का नारा लगाया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) मंगलवार (15 अगस्त) को कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय  (Cambridge University)  के परिसर में प्रमुख आध्यात्मिक नेता मोरारी बापू (Morari Bapu) की राम कथा में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मोरारी बापू (Morari Bapu) की व्यास पीठ पर पुष्पांजलि अर्पित की और ‘जय सियाराम’ (Jai Siyaram) का नारा लगाया।

पढ़ें :- चुनाव आयोग पहुंचे अरविंद केजरीवाल, कहा-BJP वोटर लिस्ट से गरीब और दलितों के कटवा रही नाम

उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस (Indian Independence Day) पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University) में मोरारी बापू (Morari Bapu)  की राम कथा में उपस्थित होना सम्मान और खुशी की बात है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आज यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक हिंदू के रूप में हूं।

पढ़ें :- बस्ती अब भव्यता के साथ अपनी यात्रा को आगे बढ़ाने वाला नगर बन चुका : सीएम योगी

मेरे लिए आस्था बहुत व्यक्तिगत

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने कहा कहा कि मेरे लिए आस्था बहुत व्यक्तिगत है। यह मेरे जीवन के हर पहलू में मेरा मार्गदर्शन करती है। प्रधानमंत्री बनना एक बड़ा सम्मान है, लेकिन यह कोई आसान काम नहीं है। हमें कठिन निर्णय लेने होते हैं, कठिन विकल्पों का सामना करना पड़ता है और यह मुझे अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ करने के लिए साहस, शक्ति और लचीलापन देता है।

‘भगवान गणेश की मूर्ति रखना गर्व की बात’

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि आज मैं यहां एक प्रधानमंत्री की तरह नहीं, बल्कि एक हिंदू की तरह आया हूं। सुनक ने अपने भाषण के दौरान, चांसलर के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान 11 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर दिवाली के अवसर पर दीये जलाने के क्षण को याद किया और कहा कि उनके लिए अपने डेस्क पर भगवान गणेश की मूर्ति रखना गर्व की बात है।

मोरारी बापू ने फहराया तिरंगा

पढ़ें :- ऑपरेशन से डिलीवरी के दौरान रीढ़ में लगाए जाने वाले इंजेक्शन से होता है कमर दर्द? पढें क्या है सच्चाई

कथा से पहले मोरारी बापू (Morari Bapu)  ने सुबह आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के रूप में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University)  में भारतीय स्वतंत्रता के 76 वर्षों का प्रतीक भारतीय तिरंगा फहराया।

मोरारी बापू ने 921वां पाठ किया आयोजित

बता दें कि यह एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि मोरारी बापू ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (Cambridge University)  के मैदान में ‘मानस विश्वविद्यालय’ शीर्षक से अपना 921वां पाठ आयोजित किया है, जो इसे ब्रिटिश विश्वविद्यालय में आयोजित हिंदू कार्यक्रम का अग्रणी उदाहरण बनाता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...