1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Nawazuddin Siddiqui पर भाई शमास नवाज ने लगाए 11 आरोप, की 100 करोड़ रु के हर्जाने की मांग

Nawazuddin Siddiqui पर भाई शमास नवाज ने लगाए 11 आरोप, की 100 करोड़ रु के हर्जाने की मांग

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें, एक्टर की पत्नी आलिया और उनके भाई शमास नवाज (Shamas Nawaz) उन पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आपको बता दें, एक्टर की पत्नी आलिया और उनके भाई शमास नवाज (Shamas Nawaz) उन पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं। नवाजुद्दीन ने भी दोनों पर मानहानि का मुकदमा दर्ज (defamation case filed) कराया था। और साथ में 100 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग भी की है।

पढ़ें :- Neha Singh Rathore New Song: मेडल बहे गंगा धार...कहिया सुनबा ए साहब जंतर-मंतर वाला गुहार, नेहा सिंह रठौर का केंद्र पर निशाना

आपको बता दें, इसी बीच अब एक बार फिर नवाज के भाई ने उन पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं। शमास ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘नवाजुद्दीन ने तीन शादियां की हैं। इनमें एक शादी इशा से लॉकडाउन के दौरान की गई थी। पहली पत्नी फिरोजा है, जो की हल्द्वानी की है।’

इससे आगे नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui)  पर उनकी भाभी से दुर्व्यवहार करने और प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें लात मारने का भी आरोप छोटे भाई ने लगाया है। यही नहीं शमास ने आगे दावा करते हुए कहा कि नवाजुद्दीन अपने आप को गरीब किसान का बेटा बताते हैं, जबकि उनके पिता करोड़ों की जमीन के मालिक थे।

नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui) के घटिया स्टेटमेंट्स की वजह से करीब 9 फिल्में मेकर्स की अटकी हुई हैं। इस तरह एक्टर की वैल्यू जीरो हो गयी है। मैंने भी ऊपरवाले की कोर्ट में मेरी जवानी लौटने और 11 साल बर्बाद करने का केस किया है।

शमास सिद्दीकी ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर लगाए हैं ये गंभीर आरोप

पढ़ें :- Deepika Padukone Shared Video: 10 साल बाद अपने एक्स के साथ शेयर किया रोमांटिक तस्वीरें, देखें वीडियो
  •  नवाज ने तीन शादी की है और एक तो लॉकडाउन में ही की।
  • भाभी आफरीन को प्रेग्नेंसी के दौरान लात मारी, केस फाइल हुआ।
  • मीटू के आरोप लगे।
  • इनकी किताब पर भी विवाद हुआ।
  • सोसाइटी की पार्किंग में हिना खान और सोनी दांडेकर ने मोलेस्टेशन का केस लगाया।
  • सगे भाई अलमसुद्दीन सिद्दीकी ने देहरादून में दो एफआईआर दर्ज करवाई।
  • भतीजी साशा सिद्दीकी की फैमिली ने भी नवाज पर आरोप लगाए।
  • स्टाफ पर जुल्म करता है।
  • विज्ञापन से जुड़ा केस
  • टैक्स से जुड़ा केस
  • पारिवारिक जमीन विवाद

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...