नई दिल्ली। BSN ने 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ 109 रुपये का एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान को मिथ्रम प्लस के नाम से लॉन्च किया गया है। BSNL के 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को कुल 5GB डेटा और रोज 250 मिनट की वॉयस कॉलिंग मिलेगी। कंपनी का ये नया प्रीपेड प्लान मौजूदा मिथ्रम प्लान के साथ उपलब्ध रहेगा। मौजूदा प्लान 49 रुपये का है, जिसमें 40 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा दिया जाता है। इस प्लान की वैलिडिटी 15 दिनों की है।
निर्धारित वॉयस कॉल मिनट खत्म हो जाने के बाद यूज़र्स को सभी ऑन-नेट लोकल और एसटीडी कॉल्स के लिए 1.2 पैसे प्रति सेकेंड की दर से शुल्क देना होगा। जबकि ऑफ-नेट लोकल और एसटीडी कॉल के लिए 1.5 पैस प्रति सेकेंड की दर से शुल्क लगेगा। इसके अलावा ऑन-नेट नेशनल एसएमएस भेजने का शुल्क 70 पैसे प्रति मैसेज होगा और ऑफ-नेट एसएमएस का दर 80 पैसे प्रति मैसेज होगा।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने केरल सर्किल में 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को उतारने के अलावा तमिलनाडु सर्किल में फुलटॉक टाइम ऑफर भी अपने ग्राहकों को दिया है। ये ऑफर 110 रुपये वाले प्रीपेड प्लान पर लागू होगा और ये 1 जनवरी तक वैलिड है। ग्राहक फुल टॉकटाइम को कूपन टॉप-अप, मोबाइल वॉलेट्स या वेब पोर्टल्स के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।