नई दिल्ली। इन दिनों टेलिकॉम कंपनियों में ग्राहकों को लुभावने ऑफर देने के लिए खूब होड चल रही है। इसी सिलसिले में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने जियो पर बड़ा हमला करते हुए अब कैशबैक ऑफर का एलान कर दिया है। यह BSNL का अब तक का सबसे बड़ा और शानदार ऑफर है, दरअसल इस कैशबैक ऑफर के तहत ग्राहकों को फोन पर बात करने पर पैसे मिलेंगे। आप भी यह सुनकर थोड़ा हैरान हो गए होंगे तो चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में पूरी डीटेल….
ऑफर की पूरी डीटेल
बता दें कि रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट इंटर कनेक्टेड यूजेज चार्ज (आईयूसी) चार्ज लेने का एलान किया है। इस एलान के बाद जियो के सभी प्लान महंगे हो गए हैं।